पटवारी का पता पूछा था, वीडियो बनने लगा लड़के का
पीड़ित पूर्ण सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने सिर्फ पता पूछा था और सपने में भी नहीं सोचा था उसके साथ वह सब कुछ हुआ। पूर्ण सिंह 30 जनवरी की दोपहर करीब 2.30 बजे वह पटवारी रानी भादू के पास किसी काम से जा रहा था। टाउन की इंदिरा कॉलोनी गली नंबर पांच में एक कॉर्नर के मकान के बाहर खड़ी महिला से पटवारी का घर पूछा तो उसने कहा कि वह उसके चौबारे पर रहती है। इसके बाद उसने भीतर बुला कमरे में बैठा दिया और पटवारी को भेजने की बात कही। इसके बाद दो महिलाएं और एक व्यक्ति कमरे में घुस आए और उनमें एक महिला ने अपने कपड़े उतार दिए। इस बीच जबरन उसके भी कपड़े उतरवा बिस्तर पर लेटा दिया और महिला के साथ उसकी मोबाइल पर अश्लील वीडियो क्लीप बना वायरल करने की धमकी देकर उसकी जेब से 9 हजार रुपए निकाल लिए। इसके बाद 50 हजार रुपए और मंगवा लिए। आरोप है कि मंगलवार को आरोपी महिला अपने साथी युवक के साथ बाइक नंबर आरजे- 31एसजे- 6193 पर उसके पास पहुंची और रुपए की डिमांड करने लगी। रुपए नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे।
file pic