जयपुर

सबसे ज्यादा ऑनलाइन पर सर्च किया जाता है होम ट्यूटर को, फिर नर्सिंग व टेलरिंग व अन्य को..

राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा ऑनलाइन सर्चिंग की बात की जाएं तो लोग होम ट्यूटर की तलाश करते है।

जयपुरSep 20, 2024 / 10:03 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा ऑनलाइन सर्चिंग की बात की जाएं तो लोग होम ट्यूटर की तलाश करते है। जो घर पर आकर बच्चों को पढ़ाए। परिजन चाहते है कि बच्चे उनकी देखरेख में अध्यापक से पढ़ाई करें। यह बात उत्कर्ष लेडी सर्विस ऐप के डायरेक्टर नकुल परिहार ने बताई।
उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में अधिकांश लोग ऑनलाइन सर्विस की डिमांड करते है। फिर बात चाहे कुछ खरीदने की हो या फिर कोई भी मेडिकल, एज्युकेशन आदि सर्विस लेने की। लेकिन जयपुर की बात करें तो यहां पर टॉप पैरायटी में लोग ऑनलाइन पर होम ट्यूटर, ब्यूटिशियन, नर्सिंग व टेलरिंग को सर्च करते है। यह डाटा हमारे पास इसलिए है। क्योंकि हम स्वयं 104 तरह की सर्विस ऑनलाइन उपलब्ध कराते है।
हमारा यह प्लेटफार्म विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए बनाया गया है। जो विभिन्न सेवाओं जैसे मेहंदी आर्टिस्ट, ब्यूटीशियन, कोरियोग्राफर, होम ट्यूटर, फिजियोथैरेपिस्ट, स्पोर्ट्स कोच और म्यूजिशियन के रूप में काम करती हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / सबसे ज्यादा ऑनलाइन पर सर्च किया जाता है होम ट्यूटर को, फिर नर्सिंग व टेलरिंग व अन्य को..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.