जयपुर

गृहमंत्री अमित शाह ने ली सीएम भजन लाल शर्मा से हादसे की जानकारी, गहरा दुख जताया… सरकार ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए

Amit Shah called CM Bhajan Lal Sharma: प्रशासन ने मृतकों की पहचान के लिए बायोमैट्रिक मशीनों की मदद ली है। हादसे ने पूरे क्षेत्र में भय का माहौल पैदा कर दिया है।

जयपुरDec 20, 2024 / 12:22 pm

JAYANT SHARMA

Jaipur Fire Incident update: जयपुर, अजमेर रोड पर सुबह हुए भीषण गैस टैंकर ब्लास्ट में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मृतकों में से केवल तीन की ही पहचान हो पाई है। जिला प्रशासन ने मृतकों की पहचान के लिए बायोमैट्रिक मशीनों की मदद ली है। हादसे ने पूरे क्षेत्र में भय का माहौल पैदा कर दिया है।
भयानक आग और भारी नुकसान

एलपीजी टैंकर में धमाके के बाद आग ने तेजी से आसपास के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। आग में 30 ट्रक, सात कारें, सवारियों से भरी दो बसें, दो ऑटो और सात बाइकें जलकर खाक हो गईं। घटनास्थल पर चारों तरफ सिर्फ राख और क्षतिग्रस्त वाहन दिखाई दे रहे हैं।
50 से अधिक घायल अस्पताल में भर्ती

हादसे में घायल लोगों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल और अन्य पांच स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, कई घायलों की हालत गंभीर है। चिकित्सा विभाग द्वारा घायलों के इलाज के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
सीएम और होम मिनिस्टर ने ली जानकारी

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटनास्थल का दौरा किया और राहत व बचाव कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से बात कर हादसे की जानकारी ली और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
हेल्पलाइन नंबर जारी

पुलिस और प्रशासन ने हादसे के बाद घायलों और मृतकों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की है। इस भयावह हादसे के बाद प्रशासन ने घटना की गहराई से जांच के आदेश दिए हैं। शुरुआती जांच में यह संकेत मिला है कि टैंकर को टक्कर मारने वाले ट्रक से यह हादसा हुआ। जांच टीम हादसे के कारणों और जिम्मेदार व्यक्तियों की पहचान कर रही है।
जयपुर पुलिस के हैल्प लाइन नंबर
9166347551, 8764688431, 7300363636

कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट हेल्पलाइन नंबर
0141.2204475, 0141.2204476, 0141. 2204463

एसएमएस हेल्पलाइन नंबर
0141 2518208, 0141 2518404

Hindi News / Jaipur / गृहमंत्री अमित शाह ने ली सीएम भजन लाल शर्मा से हादसे की जानकारी, गहरा दुख जताया… सरकार ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.