scriptHoliday: 11 , 12 और 13 अक्टूबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, स्कूल, बैंक और दफ्तर रहेंगे बंद; जानें क्यों? | Holiday on 11, 12 and 13 October will be public holiday schools banks and offices will closed | Patrika News
जयपुर

Holiday: 11 , 12 और 13 अक्टूबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, स्कूल, बैंक और दफ्तर रहेंगे बंद; जानें क्यों?

अक्टूबर महीने में त्योहारों के कारण स्कूल, बैंक और दफ्तर लगातार तीन बंद रहेंगे। जानें क्यों?

जयपुरOct 07, 2024 / 12:44 pm

Lokendra Sainger

Public Holidays in October: राजस्थान में अक्टूबर महीने में त्योहारों के कारण कर्मचारियों की लगातार तीन दिन की छुट्टी रहेगी। इस महीने की 11 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी, 12 अक्टूबर को दशहरा और 13 अक्टूबर को रविवार के कारण तीन दिन बैंक (Bank Holidays), स्कूल (School Holidays) और सरकारी दफ्तरों का सार्वजनिक अवकाश रहेगा। गौरतलब है कि प्रदेश में नवरात्र के इस पूरे महीने धूम रहती है। सभी लोग आनंद और उल्लास से इन त्योहारों को मनाते है।

राजकीय कैलेंडर के अनुसार…

11 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

12 अक्टूबर को दशहरा का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

13 अक्टूबर को रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा।

यह भी पढ़ें

स्कूली बस में घुसे 15-20 बदमाश, छात्राओं के फाड़े कपड़े; मंत्री के दखल देने पर हरकत में आई पुलिस

उल्लास और आनंद का रहेगा माहौल

राजस्थान में अक्टूबर और नबंवर महीने में खास उल्लास और आनंद का माहौल बना रहेगा। इन दिनों लोग विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेते हैं। इन त्योहारों के चलते परिवार और मित्र एकत्र होकर मिलकर खुशियाँ मनाते हैं। जिससे समाज में एकता और भाईचारे की भावना और भी मजबूत होती है।

Hindi News / Jaipur / Holiday: 11 , 12 और 13 अक्टूबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश, स्कूल, बैंक और दफ्तर रहेंगे बंद; जानें क्यों?

ट्रेंडिंग वीडियो