जानकारी के अनुसार दिसंबर, 2024 की सर्दी और कोहरा होने के साथ सरकारी स्कूलों में 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया था, लेकिन आंगनबाडी केन्द्रों में नौनिहालों को पढने जाना पड़ रहा था। इससे अभिभावकों में बच्चों को सर्दी में केन्द्र भेजने में नाराजगी थी।
इसे लेकर राजस्थान पत्रिका कोटपूतली में 31 दिसंबर को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ठिठुरने को मजबूर हुए नौनिहाल शीर्षक और राजस्थान पत्रिका बस्सी में भी 31 दिसंबर के अंक में सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश, आंगनबाड़ी में ठिठुरते आ रहे बच्चे शीर्षक से खबरें प्रकाशित की गई, जिस पर कार्रवाई करते हुए जयपुर जिला कलक्टर ने 11 जनवरी तक अवकाश घोषित कर नौनिहालों को राहत दी है।
हालांकि अधिकारियों का कहना है कि पोषाहार के चलते बच्चों को शीतकालीन अवकाश नहीं दिया गया था, लेकिन सर्दी का असर तेज होने से अवकाश घोषित किया है। पिछले दिनों पड़ी तेज सर्दी में आंगनबाड़ी केंद्र सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक संचालित थे।
चौमूं उपखंड में 399 केन्द्र संचालित
यहां उपखंड की बात की जाए तो करीब 399 आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित हैं, जिनमें तकरीबन 5 हजार नौनिहाल नामांकित है। चौमूं बाल विकास परियोजना के अधीन संचालित 101 आंगनबाड़ी केन्द्रों में से 40 से अधिक और गोविंदगढ़ परिजनों के अधीन 213 केन्द्रों में से 20 किराए के भवनों में चल रहे हैं। यह भी पढ़ें