जयपुर

फागोत्सव में धमाल: रंग — बिरंगे गुलाल और फूलों से होली खेली

हर में चारों ओर फागोत्सव की धूम मची हुई है। शहर के मंदिर, संस्था और गली मोहल्लों व सामूहिक रूप से लोग भजनों और गुलाल गुलजार कर रहे हैंं।

जयपुरMar 21, 2024 / 06:15 pm

Shipra Gupta

जयपुर। शहर में चारों ओर फागोत्सव की धूम मची हुई है। शहर के मंदिर, संस्था और गली मोहल्लों व सामूहिक रूप से लोग भजनों और गुलाल गुलजार कर रहे हैंं। इसी कड़ी में हिंदू सेवा मंच के अध्यक्ष परम आदरणीय दिनेश अग्रवाल की ओर से महावीर नगर हनुमान मंदिर में फागोत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक कालीचरण सराफ मुख्य अतिथि और सर्वशक्ति मित्र मंडल फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र पराशर विशिष्ट अतिथि रहें। इस अवसर पर हिंदू सेवा मंच के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल महासचिव महासचिव एस के भट्ट, राजकुलदीप सिंह, डॉ.संजीव कुमार सिंघल, ताराचन्द शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।
वहीं दूसर ओर सांगानेर स्थित ड्रीम होम क्लब की ओर से को हर्षोल्लास के साथ फागोत्सव आयोजित किय गया। इस अवसर पर महिलाओं ने राधा— कृष्ण के साथ फूलो की होली खेली व फाग भजनों पर नृत्य किया। उत्सव में रानू चौरसिया, पूनम खण्डेलवाल, नीलकमल सैनी, दीपिका जोशी, संगीता खण्डेलवाल, अंकिता गुप्ता, गरिमा अग्रवाल, रचना तांबी, सीता खण्डेलवाल, सौम्या खण्डेलवाल, मेघा गुप्ता, अंतिमा जैन, रेखा बज, भाग्यश्री, ज्योति शर्मा, ईशा बंसल, रेणु डंगायच, कविता अग्रवाल, सुरभि पलसानी, माया अग्रवाल, अंजली खण्डेलवाल, कल्पना गुप्ता, कृष्णा जैन सहित क्लब की अन्य महिला सदस्य मौजूद रही।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / फागोत्सव में धमाल: रंग — बिरंगे गुलाल और फूलों से होली खेली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.