वहीं दूसर ओर सांगानेर स्थित ड्रीम होम क्लब की ओर से को हर्षोल्लास के साथ फागोत्सव आयोजित किय गया। इस अवसर पर महिलाओं ने राधा— कृष्ण के साथ फूलो की होली खेली व फाग भजनों पर नृत्य किया। उत्सव में रानू चौरसिया, पूनम खण्डेलवाल, नीलकमल सैनी, दीपिका जोशी, संगीता खण्डेलवाल, अंकिता गुप्ता, गरिमा अग्रवाल, रचना तांबी, सीता खण्डेलवाल, सौम्या खण्डेलवाल, मेघा गुप्ता, अंतिमा जैन, रेखा बज, भाग्यश्री, ज्योति शर्मा, ईशा बंसल, रेणु डंगायच, कविता अग्रवाल, सुरभि पलसानी, माया अग्रवाल, अंजली खण्डेलवाल, कल्पना गुप्ता, कृष्णा जैन सहित क्लब की अन्य महिला सदस्य मौजूद रही।