जयपुर

स्वामीनारायण अक्षरधाम में धूमधाम से मनाई फूलों की होली

फागोत्सव के प्रथम दिवस पर वैशाली नगर स्थित BAPS स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर, जयपुर में रविवार को फूलों की होली धूम-धाम से मनाई गई

जयपुरMar 17, 2024 / 07:55 pm

Shipra Gupta

,,

फागोत्सव के प्रथम दिवस पर वैशाली नगर स्थित BAPS श्री स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर, जयपुर में रविवार को फूलों की होली धूम-धाम से मनाई गई।
इस अवसर पर मंदिर में ठाकुरजी का विशेष शृंगार किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के संगीतज्ञ संत पूज्य योगीप्रेम स्वामी ने श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया…., होली आई रे….जैसे कीर्तनों का लाभ दिया।
msg1592390087-38348.jpg
इस दौरान गुजरात से पधारे संत पूज्य अपूर्वमुनि स्वामी ने अपने अपने वक्तव्य के माध्यम से होली का मर्म समझाया।

msg1592390087-38352.jpg
इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ संत पूज्य विवेकसागर स्वामी भी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने आशीर्वचनों में होली खेलने की सच्ची रीति समझाते हुए बताया कि हमें हमारे जीवन में भगवान एवं संत का रंग लगे वही सच्ची होली है, और इसी में होली कि सार्थकता है।
msg1592390087-38355.jpg
अंत में संतों एवं हरिभक्तों ने एक दूसरे पर पुष्प डाल कर होली का लाभ लिया । इस उत्सव में हजारों कि संख्या में भक्तों ने उत्सव का लाभ लिया ।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / स्वामीनारायण अक्षरधाम में धूमधाम से मनाई फूलों की होली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.