27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पल्लीवाल जैन महासभा शाखा में आयोजित हुआ होली स्नेह मिलन समारोह

अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा शाखा जयपुर का होली स्नेह मिलन समारोह मानसरोवर पल्लीवाल भवन में आयोजित हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Shipra Gupta

Apr 09, 2024

msg294089779-39933.jpg

अखिल भारतीय पल्लीवाल जैन महासभा शाखा जयपुर का होली स्नेह मिलन समारोह मानसरोवर पल्लीवाल भवन में आयोजित हुआ। शाखा अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद जैन, मंत्री मनोज कुमार जैन, पूर्व मंत्री पारस चंद जैन खेरली एवं गिरीश जैन ने समारोह में पधारे सभी समाज बंधुओं का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए समस्त कार्यकारिणी की तरफ से होली के पावन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार महामंत्र के जाप से किया गया, तत्पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री त्रिलोक चंद जी जैन द्वारा अर्थमंत्री श्री भागचंद जैन, कार्यकारिणी सदस्य श्री बनवारी लाल जैन, श्री महेश चंद जैन, श्री सुशील कुमार जैन हिंडौन, महिला सदस्य राजस्थान श्रीमती अलका रानी जैन एवं महासभा के भूतपूर्व अध्यक्ष श्री शेखर चंद जी जैन, श्री देवकी नंदन जी जैन, भूतपूर्व महामंत्री चंद जैन मौजूद रहे। इस अवसर पर शाखा की सांस्कृतिक मंत्री श्री मति रीना जैन एवं महिला मंडल सदस्यों द्वारा झंडारोहण गीत एवं मंगलाचरण की प्रस्तुति दी गई।

महासभा के सभी वर्तमान एवं उपस्थित भूतपूर्व पदाधिकारियों ने जयपुर शाखा द्वारा सामाजिक सदभाव एवं सौहार्द के लिए इस तरह का भव्य आयोजन कराए जाने के लिए बहुत बहुत बधाई एवं साधुवाद दिया। शाखा मंत्री पारस चंद जैन, अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद जैन ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज जनों का परस्पर मेल मिलाप होता है, जिससे सामाजिक सदभाव एवं सौहार्द बढ़ता है, अत: ऐसे आयोजनों में अवश्य भागीदार होना चाहिए। इस कार्यक्रम में महासभा के तीनों पदाधिकारियों की भागीदारी से महासभा का गतिरोध दूर होने की उम्मीद जताई।