scriptजयपुर में गश्त कर रहे पुलिसवालों पर गाड़ी चढ़ाई, पीछा किया तो पिस्टल दिखा कहा: जान से मार दूंगा | Hit and run: car ran over the police patrolling threatened with pistol | Patrika News
जयपुर

जयपुर में गश्त कर रहे पुलिसवालों पर गाड़ी चढ़ाई, पीछा किया तो पिस्टल दिखा कहा: जान से मार दूंगा

जयपुर में बैखोफ अपराधी: अजमेर रोड 200 फीट बाईपास की घटना, पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ा जानलेवा हमला, दो पुलिसकर्मी घायल

जयपुरFeb 18, 2023 / 08:41 pm

pushpendra shekhawat

jaipur

जयपुर में गश्त कर रहे पुलिसवालों पर गाड़ी चढ़ाई, पीछा किया तो पिस्टल दिखा कहा: जान से मार दूंगा

जयपुर। सदर थाना क्षेत्र में संदिग्ध की तलाश कर रहे पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ा हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है। कार की टक्कर से दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। पुलिसकर्मी उसका पीछा नहीं करें इसके लिए कार चालक ने पिस्टल दिखा धमकाने की भी कोशिश की। सदर थाना पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।
थानाधिकारी रायसल सिंह ने बताया कि इस संबंध में करणी विहार थाने में तैनात हैड कांस्टेबल होशियार सिंह ने मामला दर्ज कराया है। जिसके अनुसार वह कांस्टेबल कमलेश, रामवतार, विकास और हेड कांस्टेबल दिनेश के साथ गश्त के लिए निकला था। अजमेर रोड 200 फीट बाईपास पर एक कार के चालक ने पुलिस को देखकर अचानक तेज रफ्तार से कार दौड़ाई। कार में उसके साथ एक लड़की के होने का संदेह हुआ। इस पर जाब्ते ने निजी वाहन से कार का पीछा किया।
पुलिस को देख कार चालक श्याम नगर से होते हुए हसनपुरा पहुंच गया। ट्रैफिक अधिक होनेे से कार पुलिसकर्मियों की आंखों से ओझल हो गई। पुलिसकर्मी उसको तलाश ही रहे थे कि हसनपुरा चौकी के पास गली में सामने से चालक ने तेज गति से कार दौड़ाते हुए पुलिसकर्मियों की गाडी को टक्कर मार दी। उसके बाद गाडी के पास ही कांस्टेबल कमलेश और विकास को जान से मारने की नीयत से कार चढा़ने का प्रयास किया। टक्कर से दोनों घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस पीछा नहीं करे इसलिए पिस्टल दिखा डराने की कोशिश
पुलिसकर्मी अपने को सम्भाल पाते उससे पहले कार चालक ने पिस्टल दिखा धमकी दी कि पीछा करोगे तो जान से मार दूंगा। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने कार चालक की पहचान विष्णु शेखावत उर्फ बल्लु राजपुरा नाम से की है। जांच में पता चला कि विष्णु आदतन अपराधी है, वह पहले भी कई मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। उसकी तलाश जारी है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में गश्त कर रहे पुलिसवालों पर गाड़ी चढ़ाई, पीछा किया तो पिस्टल दिखा कहा: जान से मार दूंगा

ट्रेंडिंग वीडियो