प्राचीन समय में राजस्थान की ये जगह गालव ऋषि की पतोस्थली थी, उन्ही के नाम पर इस स्थान का नाम ‘गलता‘ पड़।
2/10
गलता जी राजस्थान के जयपुर शहर में स्थित एक हिन्दू धार्मिक स्थल है।
3/10
गलता जयपुर शहर की पूर्वी अरावली पर्वत श्रृंखला में स्थित पवित्र तीर्थ स्थान है। पहाड़ी के ऊपर ‘गालवी गंगा‘ का झरना है।
4/10
गलता ‘सात कुण्डों और अनेक मंदिरों के अलावा प्राकृतिक खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है।
5/10
यहां पुरुषों और महिलाओं के स्नान के लिए दो अलग-अलग कुंड हैं।
6/10
पहाडिय़ों पर स्थित गलता के कुण्ड में गोमुख से निरन्तर पानी बहता है, जो सूरज कुण्ड में गिरता है। इस पवित्र कुण्ड में स्नान करने दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आते हैं।
7/10
गलता की पहाडिय़ों के बीच ‘सूर्य मंदिर‘ अवस्थित है।
8/10
किंवदंती के अनुसार यहां गालव ऋषि ने साठ हज़ार वर्षों तक तपस्या की थी।
9/10
सावन और कार्तिक मास में यहाँ पवित्र कुण्डों में हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए आते हैं।
10/10
गलता के लिए एक रास्ता गलता गेट से होता हुआ घाटियों के बीच से कुंड तक पहुंचता है। दूसरा मार्ग आगरा रोड से घाट की गूणी होता हुआ गलता पहुंचता है।