हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन की ओर से आदर्शनगर के दशहरा मैदान में आयोजित होने वाले पांच दिवसीय हिंदू मेला आज से शुरू हो रहा है।
जयपुर•Sep 26, 2024 / 02:52 pm•
Devendra Singh
Hindu mela jaipur
जयपुर. हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन की ओर से आदर्शनगर के दशहरा मैदान में आयोजित होने वाले पांच दिवसीय हिंदू मेला आज से शुरू हो रहा है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़, शांतिकुंज हरिद्वार स्थित देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या, स्वामी चिदानंद सरस्वती, साध्वी ऋतंभरा, निंबार्काचार्य श्रीश्याम शरण देवाचार्य अपराह्न चार बजे मेले का विधिवत उद्घाटन करेंगे। बुधवार देर रात तक तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। मुख्य प्रवेश द्वार को हवामहल की प्रतिकृति के रूप में बनाया गया है। मुख्य डोम के अलावा 7 अलग-अलग डोम बनाए गए हैं। ये डोम मठ, मंदिर एवं सामाजिक संस्थाओं को निशुल्क आंवटित किए गए हैं। इन स्टॉल पर वे अपने कार्यों का प्रदर्शित करेंगी और आमजन को जोड़ेंगी। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से सप्त क्रांति की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही गायत्री परिवार के संस्थापक पं. श्रीराम शर्मा आचार्य की लिखी 3200 पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
Hindi News / Jaipur / हिंदू मेला: दशहरा मैदान में एक ही जगह होंगे तीर्थ स्थलों के दर्शन, ग्रामीण परिवेश की भी दिखेगी झलक