जयपुर

हिल स्टेशन माउंटआबू ठिठुरा, पारा @ 9.2 डिग्री सेल्सियस, जानें कहां छाई धुंध तो कहां रात में उछला पारा

हिल स्टेशन माउंटआबू में सर्दी अब पूरे परवान पर नजर आने लगी है। बीती रात आबू का पारा 9.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ

जयपुरNov 14, 2024 / 10:36 am

anand yadav

file photo

जयपुर। प्रदेश में सर्दी की रंगत पारे में गिरावट के बावजूद फीकी है। हालांकि बीती रात प्रदेश के चार शहरों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से कम रहा वहीं जयपुर समेत कई शहरों में रात के तापमान में फिर से पारे में उछाल दर्ज किया गया। दूसरी तरफ मौसम विज्ञानियों ने अगले तीन चार दिन बाद प्रदेश के मौसम में आंशिक बदलाव होने और दिन व रात में पारे में गिरावट होने पर सर्दी का असर बढ़ने की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ेंः चालक की लापरवाही तो टीआइ ने खुद की गाड़ी का काटा चालान, परिवहन विभाग में अनोखा मामला आया सामने

आबू में लुढ़का पारा, सिरोही सबसे सर्द
बीते चौबीस घंटे में हिल स्टेशन माउंटआबू में सर्दी अब पूरे परवान पर नजर आने लगी है। बीती रात आबू का पारा 9.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ वहीं सिरोही जिला 12.8 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे सर्द जिला रहा। जिले में अब भी दिन में पारा सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा रहने के कारण दिन में मौसम शुष्क रहा है लेकिन रात में पारे में आई गिरावट के असर से सुबह शामें सर्दी अब लोगों को ठिठुराने लगी है।
यह भी पढ़ेंः अजीब शर्त में उलझी आरजीएचएस योजना, इलाज के लिए कर्मचारी परेशान, कब निकलेगा समाधान

चार जिलों में 15 डिग्री से कम पारा
प्रदेश के चार जिलों में बीती रात पारा 15 डिग्री से कम रहने पर अब लोगों को कंपकपाने वाली सर्दी का अहसास रात में होने लगा है। भीलवाड़ा 14.1, वनस्थली 14.7, चूरू 14.5, जालोर 14.9 फतेहपुर 12.8, पिलानी 15, डबोक 14.6, करौली 15 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ेंः अब नहीं चलेगा टालमटोल, 24 घंटे में जारी करने ही होंगे घरेलू बिजली कनेक्शन, SOP जारी

कहां कितना रात में पारा
बीती रात राजधानी जयपुर में पारा 1.2 डिग्री उछलकर 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। शहर में बीती रात तेज गति से हवा चलने के बावजूद पारे में आए उछाल से रात में गुलाबी सर्दी का जोर कम रहा। दूसरी तरफ प्रदेश के अन्य जिलों में भी रात के तापमान में उतार चढ़ाव रहा। बीती रात अजमेर 16.5, अलवर 15.4,सीकर 17, कोटा 17.3, चित्तौड़गढ़ 16.6, अंता बारां 15.5, बाड़मेर 19.6, जैसलमेर 18.3, जोधपुर 18, फलोदी 20, बीकानेर 19.8, श्रीगंगानगर 16.6 और संगरिया में 15.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।
यह भी पढ़ेंः फॉग सेफ्टी डिवाइस से मिलेगा सिग्नल क्लियरेंस, घने कोहरे में भी फुल स्पीड दौड़ेंगी ट्रेनें, रेलवे ने किए इंतजाम

उत्तरी इलाकों में छाई धुंध
प्रदेश के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में आज तड़के से सूर्योदय के बाद तक घनी धुंध छाई रही। कुछ इलाकों में विजिबिलिटी शून्य रहने पर वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बीते दो तीन दिन से सुबह छा रही धुंध के असर से मौसम में ठंडक अब बढ़ने लगी है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / हिल स्टेशन माउंटआबू ठिठुरा, पारा @ 9.2 डिग्री सेल्सियस, जानें कहां छाई धुंध तो कहां रात में उछला पारा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.