राजस्थान में एक के बाद बन रहे पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है। जिसके कारण मंगलवार से 2 जून तक ज्यादातर जिलों में आंधी-बारिश मेघगर्जन के साथ भारी बारिश आकाशीय बिजली गिरने के साथ ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा। राजस्थान के 26 जिलों के लिए येलों अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार से 2 जून तक अधिकतर जिलों में आंधी-बारिश मेघगर्जन के साथ भारी बारिश आकाशीय बिजली गिरना, ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें
दिल्ली बैठक : एक दूसरे से नहीं बोले अशोक गहलोत और सचिन पायलट, यहां पढ़िए दिल्ली में हुई बैठक का पूरा ब्यौरा
सबसे ज्यादा प्रभावित जिलेजयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर,जालौर, सवाईमाधोपुर, सिरोही, पाली, नागौर,भीलवाड़ा,राजसमंद, उदयपुर, अजमेर, टोंक,कोटा,बांरा, झालावाड़ जिले सबसे ज्यादा प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने सुरक्षित स्थान पर रहने की चेतावनी भी जारी की है। तेज मेघगर्जन के दौरान घर से नहीं निकलने की सलाह दी गई है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के अधिकांश जिलों के टेम्परेचर में कमी दर्ज की जा रही है। अधिकतम और न्यूनतम टेम्परेचर में गिरावट हो रही है।
यह भी पढ़ें
भाई-बहन लड़ते रहे, मां का शव पड़ा रहा, प्रशासन की मौजूदगी में बेटियों ने मां को दी मुखाग्नि
न्यूनतम तापमान 1से 24 डिग्री दर्जबांरा जिले का अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं चित्तौड़गढ़, कोटा, बूंदी, धौलपुर ज़िले का अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहा। वहीं 16.1 डिग्री न्यूनतम तापमान सिरोही जिले में दर्ज किया गया। जैसलमेर जिले का 18 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया । प्रदेश के अधिकतर ज़िलों में 35 डिग्री से कम अधिकतम तापमान दर्ज किया गया ,वहीं अधिकतर ज़िलों का न्यूनतम तापमान 21से 24 डिग्री दर्ज हुआ।
IMD ने बताया पिछले 24 घंटों में उदयपुर, कोटा, जोधपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में तेज आंधी बारिश दर्ज की गई है। जैसलमेर में भारी बारिश, सर्वाधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों के ऊपर आज भी पश्चिमी विक्षोभ एक साइक्लोन के रूप में बना हुआ है। राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोन मौजूद है।
यह भी पढ़ें
राजेंद्र राठौड़ ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट पर कसा तंज , बोले -मैं तो वो ही खिलौना लूंगा, मचल गया दीना का लाल
आज एक बार फिर से उदयपुर, कोटा, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर संभाग के जिलों में तेज मेघगर्जन, तेज अंधड़ तेज बारिश होने की बड़ी संभावना जताई गई है। जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में भी मध्यम दर्जे का मेघगर्जन, हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। आंधी बारिश की गतिविधियां 30 मई को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के जिलों में जारी रहने की संभावना है. जून के प्रथम सप्ताह में भी राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर आंधी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना हो सकती है।