scriptलापरवाही का हाईवोल्टेज करंट, मासूम को जिंदगीभर के लिए दे गया दर्द, हादसे की दर्दनाक तस्वीरें | High voltage electrical burn injuries in 9 Year Old Boy | Patrika News
जयपुर

लापरवाही का हाईवोल्टेज करंट, मासूम को जिंदगीभर के लिए दे गया दर्द, हादसे की दर्दनाक तस्वीरें

धमाके के साथ टूटी घर की पट्टियां, आधा दर्जन घरों में फुंके उपकरण…

जयपुरJun 18, 2018 / 09:40 am

dinesh

Injured Boy
जयपुर। करधनी थाना इलाके में शनिवार शाम हाईवोल्टेज के कारण घरों की सर्विस लाइन में करंट दौडऩे के साथ जोरदार धमाका हुआ। इससे मकान की दो पट्टियां और गेट टूटने के साथ करंट से एक बच्चा झुलस गया, वहीं घर के बाहर बैठी महिला भी पोल से निकली चिंगारियों से झुलस गई। नांगल जैसा बोहरा स्थित ग्रीन पार्क विस्तार में हाईवोल्टेज से करीब आधा दर्जन मकानों में बिजली उपकरण फुंक गए। गंभीर झुलसे बालक को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया है। झुलसे बच्चे के पिता ने बिजली कर्मचारियों की लापरवाही से हादसा होने और लोगों का जीवन संकट में डालने का मामला दर्ज कराया है। हादसे का शिकार 9 वर्षीय वरूण ग्रीन पार्क विस्तार निवासी मोहर सिंह का बेटा है। शनिवार शाम सात बजे वरूण छत पर बिस्तर बिछाने, कपड़े लेने गया तब हाईवोल्टेज से एलटी लाइन से घरों की सर्विस लाइन में चिंगारी संग करंट दौड़ा और घर में धमाका हो गया। करंट से वरुण झुलस गया।
High Voltage
 

महिला झुलसी उधर रोते हुए आया बच्चा
कॉलोनी में ही घर के बाहर बैठी मीना जांगिड़ ने बताया कि अचानक धमाका होने से वह सन्न रह गई। तभी बिजली पोल से आग की तरह चिंगारियां गिरने लगी। चिंगारियों की चपेट में आने से उसकी पीठ और साड़ी जल गईं। उधर, वरूण की मां सरोज ने बताया कि जिस पोल से चिंगारी गिरी उसी के नीचे वह प्रेस कर रही थी, उसी वक्त बेटा रोते हुए आया तो उसकी हालत देख आंखें फटी रह गई। उसके दोनों हाथ, पेट और चेहरा झुलसा हुआ था। उसे एसएमएस पहुंचाया, मगर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। फिर तबीयत बिगडऩे पर उसे कांवटिया ले गए, जहां से उसे एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया।
इतना सुंदर मासूम
अनदेखी ने की यह हालत

high voltage
 

गेट टूटा, उछला टुकड़ा
स्थानीय पोखरमल ने बताया कि एक पल ऐसा लगा जैसे पूरे घर में करंट दौड़ गया। गेट टूटने के बाद लकड़ी का एक टुकड़ा उछलकर उन्हें भी लगा, जिससे हल्की चोट आई।
High Voltage
 

दो माह पहले भी लग गई थी आग
मकान मालिक गणपत सिंह ने कहा कि दो माह पहले इस पोल में धमाके के साथ चिंगारियां निकली थी। फिर भी बिजलीकर्मी खानापूर्ति कर चले गए। पास ही विद्युत पोल से दो गायें भी मर चुकी हैं।

– सीकर रोड 5 नंबर से हीरापुरा पावर हाउस तक लोगों ने हाईटेंशन लाइन के नीचे मकान बना रखे हैं। ऊपर हाईटेंशन लाइन व नीचे घरेलू लाइन होने पर करंट रिवर्स होने से हादसा हुआ है। ट्रांसफार्मर के चारोंओर सेफ्टी गार्ड व लटकते हुए तारों के बीच पोल लगाने का निर्देश ठेकेदार को दे दिया है। आज से ही कार्य चालू करवा दिया है।
गजेंद्र सिंह राठौड़, जेईएन, जी-4 झोटवाड़ा

Hindi News / Jaipur / लापरवाही का हाईवोल्टेज करंट, मासूम को जिंदगीभर के लिए दे गया दर्द, हादसे की दर्दनाक तस्वीरें

ट्रेंडिंग वीडियो