जयपुर

जयपुर में बड़ा हादसा… तेज रफ्तार ट्रेलर ने चार लोगों को कुचला, सड़क पर नजर आया खून ही खून

विश्वकर्मा थाना इलाके में रोड नम्बर 14 के पास हादसा, मजदूरी के बाद घर जाने के लिए खड़े थे चारों मजदूर, अजमेर से दिल्ली जा रहा था बेकाबू ट्रेलर, चारों की मौके पर ही मौत, चालक गिरफ्तार

जयपुरOct 15, 2024 / 07:22 pm

pushpendra shekhawat

विश्वकर्मा थाना इलाके में रोड नम्बर 14 के पास मजदूरी करके घर जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहे चार जनों को तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन जनों का एसएमएस अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जबकि चौथे व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाने से शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है। पुलिस उसके परिजनों के बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर मेडिकल करवाने के बाद चालक केकड़ी निवासी रामप्रसाद को गिरफ्तार कर लिया।
दुर्घटना थाना (वेस्ट) के थानाप्रभारी जयदेव सिंह ने बताया कि मृतक शंकर (41) लालचंद (51), जगदीश प्रसाद (43) चंदवाजी के पास के रहने कुशालपुर गांव के वाले थे। जबकि हादसे में मौत का शिकार चौथा युवक (25) मध्यप्रदेश का रहने वाला था। पुलिस अब उसके परिजनों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

अजमेर से दिल्ली की तरफ जा रहा था ट्रेलर

पुलिस ने बताया कि ट्रेलर माल भरकर अजमेर से दिल्ली की तरफ जा रहा था। रोड नम्बर 14 विश्वकर्मा 200 फीट बाईपास स्थित एक होटल के पास चारों लोग खड़े होकर गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। तभी ट्रेलर ने आकर उन्हें चपेट में ले लिया जिससे चारों की मौत हो गई।

मजदूरी करके घर जा रहे थे

पुलिस जानकारी में सामने आया कि मृतक शंकर, लालचंद, जगदीश कुकरखेड़ा मंडी में मजदूरी का काम करते थे। रात 11 बजे के करीब वह घर जाने के लिए निकले थे। मंडी में काम हो जाने की वजह से उन्होंने घर पर भी फोन करके बताया था कि काम अधिक होने की वजह से वह लेट आएंगे। चारों लोग घर जाने के लिए निकले, तभी रोड नम्बर 14 के पास उन्हें ट्रेलर ने चपेट में ले लिया।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में बड़ा हादसा… तेज रफ्तार ट्रेलर ने चार लोगों को कुचला, सड़क पर नजर आया खून ही खून

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.