बुधवार रात करीब 12 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ, गुरुवार सुबह नौ बजे तक हुई जयपुर की बारिश ने अगस्त महीने का ऑल टाइम रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। अगस्त महीने में जयपुर में अभी तक 188 मिलीमीटर बारिश का रेकॉर्ड है। इधर, बारिश के बाद जयपुर के हालात बदतर हो गए। लोग सुबह उठे तो पूरा शहर पानी-पानी नजर आया। मौसम केन्द्र के अनुसार पांच अगस्त तक पूरे राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। शुक्रवार को अजमेर में अत्यधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
जयपुर में बारिश के बाद हालात
बाहरी इलाकों की कॉलोनियां जलमग्न हो गईं, दोपहर में लोग घरों में रहे दुकानों व मकानों के बेंसमेंट में पानी भर गया, दिनभर निकालते रहे जगह-जगह सड़कें धंस गईं, इसमें स्कूल बस, जेसीबी गिर गई कई स्कूलों ने छुट्टी कर दी, कई स्कूलों के बच्चे बारिश में फंस गए जयपुर जंक्शन, गांधी नगर स्टेशन पर जलभराव के कारण एक दर्जन ट्रेनें देरी से चलीं। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पोर्च से मेन बिल्डिंग में घुसा पानी। यात्री व एयरलाइंस स्टाफ को आवाजाही में हुई परेशानी
एसएमएस अस्पताल के रेडियोथैरेपी वार्ड में भरा पानी। दूसरे वार्ड में शिफ्ट करने पड़े मरीज। 3 डी वार्ड में पानी भरने से परेशान हुए मरीज। सुपर स्पेशलिटी आईसीयू की फॉल सीलिंग गिरी।
यह भी पढ़ें