
जयपुर। हैरिटेज नगर निगम में महापौर पद से मुनेश गुर्जर को निलम्बित करने के बाद सियासी संभावनाओं को बल मिलना शुरू हो गया है। अब तक कार्यवाहक महापौर के नाम तय नहीं हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि सोमवार को विधायकों की सहमति के बाद सरकार कार्यवाहक महापौर के नाम की घोषणा करेगी। सूत्रों की मानें तो राज्य सरकार भी कार्यवाहक महापौर के सहारे ही कुछ महीने काम चलाएगी। क्योंकि विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी किसी भी उठापटक से बचना चाहती है।
दरअसल, इन सियासी उठापटक में भाजपा भी अवसर तलाश रही है। 11 में से नौ निर्दलीय पार्षद कांग्रेस के साथ हैं, लेकिन पिछले तीन वर्ष से ये नाराज चल रहे हैं। वार्ड में विकास कार्यों और समितियों के गठन को लेकर आठ बार धरना भी दे चुके हैं। भाजपा नेताओं ने इन पार्षदों से मेलजोल बढ़ा दिया है।
एक्सपर्ट की रायअभी चुनाव नहीं हैरिटेज नगर निगम में महापौर का पद ओबीसी महिला के लिए आरक्षित है। जो पार्षद हैं, उनमें से किसी पार्षद को राज्य सरकार कार्यवाहक महापौर बनाएगी। 60 दिन का कार्यकाल होता है। इसको राज्य सरकार बढ़ा सकती है। महापौर के लिए चुनावी प्रक्रिया तभी होगी, जब मुनेश गुर्जर को राज्य सरकार बर्खास्त करेगी या फिर वे खुद इस्तीफा दे देंगी।
-अशोक सिंह, पूर्व विधि निदेशक
विधायक अमीन कागजी बाहर थे। सभी बैठक कार्यवाहक महापौर के नाम पर जल्द ही फैसला लेंगे। हमारी प्राथमिकता पट्टों के निस्तारण की रहेगी। लोगों की जरूरत पट्टा है। सरकार ने सहूलियत दी, उसके बाद भी लोगों को पट्टे नहीं मिले। इन लोगों को ध्यान रखा जाएगा।
-प्रताप सिंह खाचरियावास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री
------------
कार्यवाहक महापौर के चार दावेदार
आदर्श नगर विधानसभा: राबिया गुडएज और सुनीता महावर
किशनपोल विधानसभा: नसरीन बानो और रेशमा बेगम कुरैशी
चुनाव हुए तो 99 पार्षद करेंगे वोट
कुल संख्या= 100अब रह गए : 99 कांग्रेस: 46 (मुनेश गुर्जर का निलम्बन होने से) भाजपा: 42 निर्दलीय: 11
(बोर्ड बनाने के लिए संख्या बल चाहिए: 50)
Published on:
07 Aug 2023 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
