जयपुर

दस दिन का समय मांग आयुक्त-महापौर ने बचाई कुर्सी और कार

-तय समय में भुगतान नहीं किया, तो महापौर व आयुक्त की अनुपस्थिति में होगी कुर्की की कार्रवाई

जयपुरJul 15, 2022 / 09:27 pm

Ashwani Kumar

दस दिन का समय मांग आयुक्त-महापौर ने बचाई कुर्सी और कार

जयपुर. हैरिटेज नगर निगम मुख्यालय में शुक्रवार को कॉमर्शियल कोर्ट जयपुर-मेट्रो- द्वितीय की टीम कुर्की के लिए पहुंची। निगम अधिकारियों ने भुगतान के लिए 10 दिन का समय मांग महापौर और आयुक्त की गाड़ी और कुर्सी को बचा लिया। अमीन दोपहर तक इंतजार करते रहे, लेकिन महापौर और आयुक्त कार्यालय नहीं आए। दोनों व्यवस्था और मीटिंग का हवाला देकर निगम आने से बचते रहे।सेल के अमीन अभयकांत शर्मा सुबह टीम के साथ निगम मुख्यालय पहुंचे। महापौर मुनेश गुर्जर और निगम आयुक्त विश्राम मीणा दोनों ही अपने कार्यालय में नहीं मिले, क्योंकि दोनों को डर था कि टीम कार और कुर्सी की कुर्की कर सकती है। अन्य अधिकारियों ने बकाया भुगतान करने की बात कहते हुए अमीन से 10 दिन का समय मांगा। इस पर सहमति बन गई।
भुगतान नहीं किया तो 27 को कुर्की

अमीन अभयकांत शर्मा ने बताया कि अधिकारियों ने 10 दिन का समय मांगा है। भुगतान नहीं करने पर 27 जुलाई को महापौर और आयुक्त के नहीं मिलने पर भी कोर्ट के आदेश के अनुसार कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
ये है मामला

-वर्ष 2005 में नगर निगम का ग्लोबल वेस्ट मैनेजमेंट से करीब 5.50 करोड़ के भुगतान का विवाद चल रहा है। इस प्रकरण में कॉमर्शियल कोर्ट- जयपुर मेट्रो-द्वितीय ने कुर्की के आदेश दिए हैं, हालांकि इस तरह के विवाद निगम में पहले भी होते रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / दस दिन का समय मांग आयुक्त-महापौर ने बचाई कुर्सी और कार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.