
हेरिटेज का स्वरूप बिगाड़ने पर जयपुर में कार्रवाई, दो निर्माण सील
जयपुर। हेरिटेज नगर निगम मंगलवार को किशनपोल जोन क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए दो निर्माण सील कर दिए। किशनपोल जोन के अधिकारियों ने हेरिटेज का स्वरूप बिगाड़ने पर बाबा हरिश्चन्द्र मार्ग और खेजड़ों का रास्ता में 2 अवैध व्यावसायिक व आवासीय निर्माण को 180 दिन के लिए सील कर दिया है।
जोन उपायुक्त सुरेन्द्र यादव ने बताया कि जिलेदारों का चौक, खेजड़ों का रास्ता में भू-खण्ड संख्या 1785-86 पर आवासीय भवन में व्यावसायिक गतिविधि करने की नीयत से चार रोलिंग शटर लगाकर ग्राउण्ड व प्रथम फ्लोर का निर्माण करवा लिया गया, वर्तमान में फिनिषिंग का कार्य किया जा रहा था, जिसे सील किया गया। इसके अलावा श्री बड के बालाजी के पास, बाबा हरिश्चन्द्र मार्ग में भू-खण्ड संख्या 1429 पर निर्मित भवन को तोडकर नये सिरे से ग्राउण्ड फ्लोर पर आरसीसी व प्रथम फ्लोर पर चारों तरफ ईटों की दीवारें लगाकर आरसीसी से छत डलवा ली, जिसे सील कर दिया गया। निगम आयुक्त विश्राम मीणा ने सभी उपायुक्तों व अन्य अधिकारियों व सर्तकता दस्ते को अवैध निर्माणों के विरूद्ध और मुस्तेदी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
Published on:
03 Jan 2023 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
