उपायुक्त सतर्कता नीलकमल मीणा ने बताया कि दस्ते ने गोविन्ददेव मंदिर से कँवर नगर गेट (पोंड्रिक पार्क ताल कटोरा) तक भी कार्रवाई की, इस दौरान अस्थाई अतिक्रमण हटाए और सामान जब्त कर गोदाम में पहुंचाया गया। मीणा ने बताया कि निगम हैरिटेज की सतर्कता शाखा की ओर से लगातार अतिक्रमणों व अवैध कब्जों पर चेतावनी देने के बाद भी न मानने पर अतिक्रमणों को खाली कर सामान को जब्त किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : गोविंददेवजी के रचना झांकियों में श्रीकृष्ण की लीलाओं के दर्शन, अब परवान पर चढ़ेगा फागोत्सव … तो कार्रवाई भी
उपायुक्त सतर्कता नीलकमल मीणा ने बताया कि सतर्कता शाखा की ओर से विभिन्न बाजारों व स्थानों पर थड़ी, थेले एवं दुकानदारों को भविष्य में अतिक्रमण न करने की हिदायत दी जा रही है एवं फिर भी अवहेलना करने पर कार्रवाई की जा रह है।
उपायुक्त सतर्कता नीलकमल मीणा ने बताया कि सतर्कता शाखा की ओर से विभिन्न बाजारों व स्थानों पर थड़ी, थेले एवं दुकानदारों को भविष्य में अतिक्रमण न करने की हिदायत दी जा रही है एवं फिर भी अवहेलना करने पर कार्रवाई की जा रह है।