तार नहीं हटाए तो होगी कार्रवाई
निगम आयुक्त अवधेश मीना ने बताया कि 15 दिन बाद नगर निगम हैरिटेज की ओर से ऑवर हेड केबल को हटाने का विशेष अभियान चलाया जाएगा। मोबाईल कंपनियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए है कि सभी केबल अंडरग्राउंड ही होगी, जो भी ऑवर हेड केबल डालेगा, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
निगम मुख्यालय से ही मिलेगी अनुमति
निगम आयुक्त अवधेश मीना ने बताया कि अब अंडरग्राउंड केबल डालने की अनुमति हैरिटेज मुख्यालय स्तर से ही दी जाएगी। केबल डालने से पहले अनुमति लेनी होगी।