17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर ग्रेटर निगम की कार्रवाई के विरोध में उतरी हेरिटेज महापौर

विद्याधर नगर के परशुराम सर्किल पर नगर निगम जयपुर ग्रेटर की कार्रवाई (Municipal Corporation Jaipur Greater Action) के विरोध में अब हेरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) महापौर मुनेश गुर्जर (Mayor Munesh Gurjar) भी उतर आई है। महापौर मुनेश गुर्जर सोमवार शाम बेधर हुए लोगों से मिलने पहुंची। उन्होंने लोगों से बातचीत की और भोजन के पैकेट बांटे।

less than 1 minute read
Google source verification
जयपुर ग्रेटर निगम की कार्रवाई के विरोध में उतरी हेरिटेज महापौर

जयपुर ग्रेटर निगम की कार्रवाई के विरोध में उतरी हेरिटेज महापौर

जयपुर ग्रेटर निगम की कार्रवाई के विरोध में उतरी हेरिटेज महापौर
— हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर प्रभावित लोगों से मिलने पहुंची
— महामारी के बीच लोगों को बेघर करने को बताया पाप
— बेघर लोगों को रोजाना भोजन कराने की ली जिम्मेदारी

जयपुर। विद्याधर नगर के परशुराम सर्किल पर नगर निगम जयपुर ग्रेटर की कार्रवाई (Municipal Corporation Jaipur Greater Action) के विरोध में अब हेरिटेज नगर निगम (Heritage Municipal Corporation) महापौर मुनेश गुर्जर (Mayor Munesh Gurjar) भी उतर आई है। महापौर मुनेश गुर्जर सोमवार शाम बेधर हुए लोगों से मिलने पहुंची। उन्होंने लोगों से बातचीत की और भोजन के पैकेट बांटे। इस दौरान महापौर मुनेश ने लॉकडाउन के दौरान लोगों को बेघर करने की इस कार्रवाई को गलत बताया, साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग उठाने की बात कही है। महापौर ने जयपुर ग्रेटर निगम की कार्रवाई से बेघर हुए लोगों को पुनर्वास नहीं होने तक भोजन कराने की जिम्मेदारी भी ली है।

महापौर मुनेश गुर्जर विद्याधर नगर के परशुराम सर्किल पर करीब आधे घंटे तक रुकी और प्रभावित लोगों से बातचीत की। इस दौरान प्रभावित महिलाओं ने महापौर को बताया कि कार्रवाई के दौरान उनसे भी मारपीट की गई। इस पर महापौर मुनेश ने कोरोनाकाल और लॉकडाउन के बीच इस तरह की कार्रवाई को पाप बताया, साथ ही जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग उठाईं। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को लेकर जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलेंगी। लोगों के पुनर्वास को लेकर आग्रह करने के साथ दोषियों पर कार्रवाई की मांग भी करेंगी। महापौर का कहना है कि इस समय जिसने भी ऐसा निर्णय लिया है, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।