14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुबह इमारत सील की, दोपहर बाद आवाजाही के लिए रास्ता खोला

  निगम की कार्यशैली पर सवाल: छह महीने में तीन नोटिस, फिर भी चार मंजिल बन गई इमारत

less than 1 minute read
Google source verification
सुबह इमारत सील की, दोपहर बाद आवाजाही के लिए रास्ता खोला

सुबह इमारत सील की, दोपहर बाद आवाजाही के लिए रास्ता खोला

जयपुर। हैरिटेज नगर निगम के कावंटियों की पीपली में निर्माणाधीन मकान पर कार्रवाई के बाद विवाद खड़ा हो गया। दोपहर बाद एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बताया जा रहा था कि शुक्रवार की सुबह निगम ने जिस इमारत को सील किया, उसमें नासिर कुरैशी का परिवार अंदर ही रह गया। हालांकि, निगम प्रशासन ने इस बात से मना किया है। इस इमारत को छह महीने में निगम की ओर से तीन बार नोटिस जारी किए गए, लेकिन निर्माण कार्य नहीं रुका। चार मंंजिल इमारत बनकर तैयार हो गई और अब रंगरोगन का काम चल रहा है।
किशनपोल जोन उपायुक्त हंसा मीणा ने बताया कि कार्रवाई सुबह आठ बजे की थी। दोपहर तीन बजे सूचना आती है कि सील लगाने के दौरान एक परिवार अंदर रह गया। जो गलत है। ये परिवार पास के मकान से निर्माणाधीन इमारत में आया था। हालांकि, दुकानें अभी भी सील हैं और आवाजाही के लिए रास्ता खोल दिया है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

ये है मामला
जोन अधिकारियों की मानें तो सितम्बर में जब इस इमारत की पहली मंजिल का निर्माण हो रहा था, उस समय इसे सील किया गया था। सील तोड़कर काम करने की वजह से तत्कालीन उपायुक्त सोहनराम चौधरी में रामगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। लेकिन, इसके बाद भी निर्माण कार्य जारी रहा। आठ फरवरी को तत्कालीन उपायुक्त देवेंद्र जैन ने भी नोटिस जारी किया। लेकिन निर्माण कार्य होता रहा और इमारत चार मंजिल तक बन गई। 20 अप्रेल को जोन उपायुक्त ने फिर नोटिस जारी किया। कार्रवाई के दौरान इसे सील किया गया।