जयपुर

Good News: लो आ गई खुशखबरी, 68 परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, जानें कौनसी परीक्षा कब-कब होगी और कब-कब आएंगे परिणाम?

Exam and Result Dates : प्रमुख परीक्षाओं के तहत पटवारी परीक्षा अगले साल 10 व 11 मई, ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा अगले साल 11 जुलाई को होगी। परीक्षा की तिथि के साथ पहली बार परिणाम कब आएगा यह भी परीक्षा कलैण्डर में बताया गया है।

जयपुरOct 15, 2024 / 10:00 am

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं में क्रांतिकारी व पारदर्शिता पूर्ण कदम उठाते हुए पहली बार प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथि के साथ ही परिणाम की तिथि भी घोषित की गई है। ऐसा पहली बार हुआ है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सोमवार शाम को 68 प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथि की घोषित कर दी है। साथ इन परीक्षाओं के परिणाम किस दिन आएंगे, यह भी लिखित में बता दिया है।

बोर्ड चैयरमेन आलोक राज ने बताया कि इन 68 परीक्षाओं में से 24 परीक्षाओं के विज्ञापन जारी हो चुके है। शेष पदों पर विभागों से सम्पूर्ण अभ्यर्थना प्राप्त होने व सीईटी में शामिल भर्ती परीक्षाओं के लिए स्कोर कार्ड जारी करने के बार विज्ञापन शीघ्र जारी किए जाएंगे। इसके अलावा यदि किसी परीक्षा में आवेदकों की संख्या कम होती हैं तो परीक्षा का मोड भी बदला जा सकता है।
यह भी पढ़े : CET के एडमिट कार्ड, 18 लाख अभ्यर्थी इस लिंक पर देख सकते हैं अपने परीक्षा सेंटर

एक नजर में जानें प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाएं व परिणाम की तिथि

क्रमांकपरीक्षा का नामपरीक्षा तिथिपरिणाम तिथि
1समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी स्तर)22 से 24 अक्टूबर 202424 फरवरी 2025
2जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा9 से 11 अप्रैल 202512 अक्टूबर 2025
3पटवारी परीक्षा10 व 11 मई 202511 सितंबर 2025
4ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा11 जुलाई 202512 अक्टूबर 2025
5पुस्तकालय ग्रेड थर्ड-संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 202427 जुलाई 202527 अक्टूबर 2025
6समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर)26 से 28 दिसंबर 202528 अप्रैल 2026

ये प्रमुख खबरें भी पढ़ें: 
1-राजस्थान: अक्टूबर में चार दिन रोडवेज में होगी फ्री यात्रा, तारीखें आप नोट कर लें…20 लाख से अधिक उठाएंगे फायदा
2-Rajasthan : सरकारी नौकरी की मारामारी, एक पद के लिए 580 आवेदक, अभी फार्म भरने में छह दिन बाकी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी सभी परीक्षाओं की तिथि व परिणाम तिथि नीचे देखें…

Hindi News / Jaipur / Good News: लो आ गई खुशखबरी, 68 परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, जानें कौनसी परीक्षा कब-कब होगी और कब-कब आएंगे परिणाम?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.