5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो साल से कर था गांजा की तस्करी, किसी को नहीं लगी भनक

एक करोड़ रुपए का गांजा पकड़ा, तस्कर गिरफ्तार पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी की कार्रवाईओडि़शा से गांजा लाकर जयपुर, सवाईमाधोपुर और करौली में करता था सप्लाई

2 min read
Google source verification
एक करोड़ रुपए का गांजा पकड़ा, तस्कर गिरफ्तार

एक करोड़ रुपए का गांजा पकड़ा, तस्कर गिरफ्तार

जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को सवाईमाधोपुर जिले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गांजे के साथ एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए गांजे की बाजार कीमत एक करोड़ रुपए बताई जा रही है।

एडिशनल कमिश्नर कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया कि सूचना पर गांजा तस्कर ट्रक चालक पिलौदा सवाईमाधोपुर निवासी राजेन्द्र कुमार को नावाडिया टोल प्लाजा स्टेट हाईवे से पकड़ा है। उसके पास से 353 किलो गांजा और कंटनेर जब्त किया गया है। आरोपी ओडि़शा से गांजा लाकर दौसा होते हुए जयपुर, सवाईमाधोपुर और करौली में सप्लाई करता था।

आरोपी ने ओडि़शा में समीर बलियारसी मुन्नीगुढा स्थान पर एक राजस्थानी होटल खोल रखा है। जिसकी आड़ में आरोपी पिछले दो साल से गांजे की तस्करी कर रहा था। पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने बाटोदा सवाईमाधोपुर के साथ संयुक्त कार्रवाई की है।

उड़ीसा से लाता था गांजा
पुलिस पूछताछ में आरोपी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि वह गांजा की तस्करी के लिए डेढ़ दो महीने से ओडि़शा जाता था और एक बार में 8 से 10 क्विटंल गांजा ढाई से तीन हजार रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से लेकर आता था। यहां गांजा सप्लायरों को आठ से नौ हजार रुपए के हिसाब से बेचता था।

यहां होता था सप्लाई

आरोपी ने बताया कि वह गांजा बड़ी मात्रा में सप्लाई कानोता निवासी महेश मालावत, नादौती करौली निवासी राजेश गुर्जर, गंगापुर सिटी निवासी भूरा उर्फ भूरी शर्मा, नादौती करौली निवासी रमेश उर्फ सूगली, गंगापुर सिटी निवासी सेठी हरिजन, दौसा निवासी पीपल्या महावर को बेचना बताया। आरोपी तस्कर ने बताया कि गांजा खरीदने के लिए भाई राहुल भी ओडि़शा गया था। और इसकी जानकारी माता कोशल्या देवी और पत्नी प्रकाश मीना को भी जो माल खरीदने के लिए पैसों का इन्तजाम करती थी।

सीट के पीछे बना रखी थी केबिन

आरोपी ने बॉडी कंटेनर की ड्राइवर की सीट के पीछे गुप्त रूप से केबिन बना रखी थी, जिसका मुंह ऊपर की तरफ खुलता है। कंटेनर को गांजा की तस्करी करने के काम में लेता था। आरोपी कंटेनर पर दूसरे ट्रक के नम्बर का फास्टटेग लगाकर परिवहन करता था और तस्करी के दौरान आरोपी मोबाइल नम्बर बदल लेता था। आरोपी गांजा की तस्करी करने के बाद कंटेनर को गंगापुर सिटी बाईपास के पास पेट्रोल पंप के पास खड़ा करता है और वहीं से गांजे को सप्लायर को दे देता था।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग