जयपुर

राजधानी समेत कई जिलों में भारी बारिश, बीकानेर में टूटी सूरसागर की दीवार, अजमेर में बहा युवक

Latest rain news in Rajasthan : राजस्थान में एक बार फिर झमाझम बारिश ( Heavy Rain in Rajasthan ) का दौर शुरू हो गया है। राजधानी समेत कई जिलों में तो बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाया। मूसलाधार बारिश से जहां अजमेर जिले ( heavy rain in ajmer ) में नदी-नाले उफान पर आ गए और तेज भाव पानी में एक व्यक्ति बह गया। वहीं, बारिश का प्रकोप पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर जिले ( Heavy Rain in Bikaner ) में भी देखा गया।

जयपुरAug 01, 2019 / 08:11 pm

rohit sharma

Heavy rain

जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर झमाझम बारिश ( heavy rain in Rajasthan ) का दौर शुरू हो गया है। राजधानी समेत कई जिलों में गुरुवार को बारिश हुई। कई जिलों में तो बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाया। मूसलाधार बारिश से जहां अजमेर जिले ( heavy rain in ajmer ) में नदी-नाले उफान पर आ गए और तेज भाव पानी में एक व्यक्ति बह गया। वहीं, बारिश का प्रकोप पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर जिले ( Heavy rain in bikaner ) में भी देखा गया।
 

जयपुर, अजमेर, बीकानेर के अलावा प्रदेश के कई जिलों में मेघ मेहरबान रहे। पाली, बूंदी, सीकर समेत कई जिलों में बारिश ने कहीं लोगों को राहत दी तो कहीं परेशान किया। मौसम विभाग ( IMD ) की मानें तो अगले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश की संभावना ( Heavy rain warning in rajasthan ) जताई है।
 

राजधानी जयपुर में भी पूरे दिन की उमस और गर्मी के बाद बारिश ( rain in jaipur ) का दौर शुरू हुआ। बारिश से राजधानी के लोगों ने राहत की सांस ली। शाम करीब सात बजे बाद शुरू हुई बारिश करीब 20 मिनट तक हुई।
 

टूट गई सूरसागर की दीवार ( Rain in pali Bikaner )
वहीं, बीकानेर शहर में हुई तेज बारिश के बाद निचले इलाकों में पानी भर गया। इस दौरान सूरसागर की दीवार एक बार फिर टूट गयी। जिसकी वजह से सड़क पर बह रहा सारा पानी सूरसागर तालाब में चला गया। निचले इलाकों में पानी भरने के बाद नगर निगम की टीम भी मौके पर पहुंच गई हैं और पानी को निकालने का प्रयास किया।

 

पाली में बारिश से तेज बहाव, रुकी राह ( Rain in Pali )
पाली के धनला क्षेत्र में गुरूवार सवेरे शुरू हुई बारिश लगातार चार घंटों तक बरसने से धनला-जोजावर में पानी का तेज बहाव हुआ। पानी के बहाव के कारण दोनों तरफ किनारों पर वाहनों की कतार लग गई। नाले में पानी के तेज प्रवाह के कारण चार घंटों से भी अधिक समय तक राहगीर किनारों पर अटके रहे।

 

बूंदी में एक घंटा झमाझम ( rain in Bundi )
बूंदी जिले में बुधवार के बाद गुरुवार को भी बादल मेहरबान रहे। शहर में सुबह के समय धूप निकली, लेकिन दोपहर बारह बजे अचानक बादल घिर आए और एक घंटा तेज बरसात हुई, जिससे सडक़ों पर पानी जमा हो गया। दोपहर दो बजे के बाद फिर से तेज बारिश हुई। इसी प्रकार नैनवां, तालेड़ा, लाखेरी में हल्की तथा इन्द्रगढ़ में आधा घंटा तेज बरसात हुई।

 

चूरू के सरदारशहर में 21 एम एम बारिश ( rain in churu )
सरदारशहर में गुरुवार को दोपहर 21 एम एम बारिश हुई। बारिश के कारण आथुणा बाजार, बोडिया कुआं, सब्जी मण्डी, शिव मार्केट सहित नीचले इलाकों में पानी भर गया। जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया। वाहन चालकों को गन्तव्य स्थान पर जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ी। वहीं बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए। बारिश के कारण दिन भर पड़ी गर्मी एवं उमस से राहत मिल गई। बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया।

Hindi News / Jaipur / राजधानी समेत कई जिलों में भारी बारिश, बीकानेर में टूटी सूरसागर की दीवार, अजमेर में बहा युवक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.