सुधांश पंत ने शासन सचिवालय में वी सी के माध्यम से सभी संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर्स एवं सभी सम्बंधित विभागों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी सम्बंधित विभाग आपदा के समय कोई जनहानि नहीं हो इस के लिए आवश्यक तैयारियों के साथ पूरी तरह से मुस्तेद रहें। सभी विभाग आपसी समन्वय से स्थिति की निगरानी रखे और फील्ड ऑफिसर्स अलर्ट मोड पर रहें।
पंत ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की अगले 72 घंटों में होने वाली संभावित भारी बारिश के लिए सर्तक एवं तैयार रहना है। मौसम के पूर्वामानों की बारिकी से निगरानी करना है। जल भराव को रोकने व शहरी क्षेत्रों में बाढ़ के जोखिम को कम करने के लिए सभी अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करें।
यह भी पढ़ें