scriptभारी बारिश के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड, टूटेंगे सारे रेकॉर्ड, जानें IMD की लेटेस्ट भविष्यवाणी | Heavy Rains In Monsoon 2024 Now Severe Cold Will Broken All Records Know IMD Latest Prediction | Patrika News
जयपुर

भारी बारिश के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड, टूटेंगे सारे रेकॉर्ड, जानें IMD की लेटेस्ट भविष्यवाणी

Monsoon 2024 Rain: राजस्थान में मानसून की विदाई का काउंटडाउन शुरू हो गया है। पश्चिमी राजस्थान में मानसून की विदाई का दौर शुरू हो गया है और ठंड की एंट्री अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से होने की उम्मीद है।

जयपुरSep 24, 2024 / 02:00 pm

Akshita Deora

IMD Latest Prediction: राजस्थान में इस साल भारी बारिश हुई है राजस्थान के कई जिलों में तो रेकॉर्ड तोड़ बारिश भी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दी भी भयंकर पड़ने वाली है। सर्दी को लेकर पहले ही IMD ने भविष्यवाणी जारी कर दी थी कि इस बार राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ने की पूरी संभावना है।
अभी राजस्थान में मानसून की विदाई का काउंटडाउन शुरू हो गया है। पश्चिमी राजस्थान में मानसून की विदाई का दौर शुरू हो गया है और ठंड की एंट्री अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से होने की उम्मीद है। कड़ाके की ठंड के साथ इस साल सर्दी के मौसम की अवधि भी बढ़ने की संभावना है। ऐसे में यह संभावना है कि इस बार सर्दी भी रेकॉर्ड तोड़ देगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में ‘मानसून की विदाई’ से पहले इन 7 संभागों में होगी बारिश, IMD का ALERT जारी

58% अधिक बारिश, देखें 1 जून से 20 सितंबर 2024 तक का बारिश आंकड़ा

प्रदेश में इस बार पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में मेघ जमकर मेहरबान रहे हैं। प्रदेशभर में मानसून के दौरान सामान्य वर्षा 426 मिमी है, जबकि अभी तक 671 मिमी बारिश हो चुकी है जो सामान्य से 58% अधिक रही है। वहीं पूर्वी राजस्थान में सामान्य वर्षा 609 मिमी है, जबकि अब तक 908.8 मिमी बारिश दर्ज की गई जो सामान्य से 49 फीसदी ज्यादा है। पश्चिमी राजस्थान में सामान्य बारिश का आंकड़ा 275 मिमी है वहीं अब तक 481 मिमी बारिश हुई जो समान्य से 75 फीसदी ज्यादा है।

Hindi News/ Jaipur / भारी बारिश के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड, टूटेंगे सारे रेकॉर्ड, जानें IMD की लेटेस्ट भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो