scriptराजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, 5 लोगों की मौत, बिजली गिरने से 150 से ज्यादा मवेशी मरे, रेल यातायात प्रभावित | Heavy rain wreaks havoc: 5 people died in Rajasthan due to wall collapse and flooding, more than 150 cattle died due to lightning, flood-like situation in many areas. | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, 5 लोगों की मौत, बिजली गिरने से 150 से ज्यादा मवेशी मरे, रेल यातायात प्रभावित

Train Cancelled News : रेल प्रशासन की ओर से आज कई ट्रेनों के रूट्स में बदलाव किया गया है। वहीं एक ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।

जयपुरAug 05, 2024 / 01:11 pm

Manish Chaturvedi

Weather News : प्रदेश भर में बारिश का दौर जारी है। टोंक, अजमेर, जोधपुर, बूंदी व अन्य कई स्थानों पर भारी बारिश हो रही है। जिसकी वजह से कई स्थानों पर हालात बाढ़ जैसे हो गए है। वहीं भारी बारिश के कारण अलग अलग जिलो में हादसों की वजह से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें जोधपुर जिले में दो हादसो में चार जनों की मौत हुई है। इसके अलावा बारां जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई है। मूसलाधार बारिश के कारण प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। सभी जिलों में एसडीआरएफ व अन्य रेस्क्यू टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
जोधपुर में दीवार ढही, तीन जनों की मौत..

जोधपुर के बोरानाड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के एक फैक्ट्री की दीवार ढह गई। दीवार के मलबे में करीब 13 श्रमिक दब गए। जिनमें से तीन श्रमिकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है सभी मजदूर कोटा व मध्यप्रदेश के रहने वाले है। जानकारी के अनुसार रविवार रात से जोधपुर में बारिश का दौर चल रहा है। ऐसे में बोरानाड़ा थाना क्षेत्र के सालावास रोड पर महालक्ष्मी टिम्बर नाम से संचालित होने वाली एक फैक्ट्री की दीवार सुबह चार बजे अचानक से ढह गई। दीवार के पास दूसरी फैक्ट्री के श्रमिक खड़े थे। इनमें से 13 श्रमिक मलबे के नीचे दब गए। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस व अन्य लोग भी मदद के लिए मौके पर पहुंच गए और श्रमिकों को मलबे से बाहर निकाला गया। हादसे में दो श्रमिक की मौके पर मौत हो गई। अन्य घायल श्रमिकों का एम्स हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। पुलिस की ओर से आज मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके बाद शवों को परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। वहीं दीवार ढहने के मामले में जांच की जा रही है।
डूबने से एक जने की मौत..

जोधपुर में रविवार रात से बारिश जारी है। इस बीच गोतावर बांध में पानी का उफान तेज हो गया है।बालेसर के गोतावर बांध में एक व्यक्ति डूब गया। जिसकी डूबने से मौत हो गई।
यह भी पढ़ें –

विदेशी महिला से करोड़ों की ठगी मामले में व्यापारी का बेटा गिरफ्तार, पिता बीमार हुए तो बीच राह में छोड़ भागा था

सात जिलों में स्कूलों में अवकाश…

भारी बारिश के कारण अजमेर, जैसलमेर, टोंक, बाड़मेर, पाली, बालोतरा और बूंदी के स्कूलों के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है। अजमेर को छोड़ कर बाकी जिलों के स्कूलों में केवल एक दिन (सोमवार) के लिए अवकाश रहेगा। अजमेर के कलेक्टर भारती दीक्षित ने सोमवार सुबह आदेश जारी करते हुए जिले के स्कूलों में 2 दिन (5 व 6 अगस्त) की छुट्‌टी की घोषणा की है।
बारिश ने रोके ट्रेन के पहिए, यात्री परेशान…

जोधपुर में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। इसकी वजह से बिलाड़ा इलाके में रेलवे ट्रेक के नीचे से मिट्टी बह गई। जिसके कारण रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद ट्रेन को ट्रेक पर से गुजरने से रोक दिया गया है। ताकी कोई हादसा घटित नहीं हो। रेलवे अधिकारी व कर्मचारी मौके पहुंच चुके है। ट्रेक को रिपेयर करने का कार्य किया जा रहा है। इधर, ट्रेक पर रेल संचालन रोकने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा रेल प्रशासन की ओर से आज कई ट्रेनों के रूट्स में बदलाव किया गया है। वहीं एक ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें –

महिला को कोल्डड्रिंक में पिलाया नशीला पदार्थ, सुनसान जगह ले जाकर किया बलात्कार; हालत गंभीर

जयपुर में हालात सामान्य, बूंदी में बहे व्यक्ति को बचाया…

जयपुर में कलक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम के मुताबिक आज सुबह साढ़े नौ बजे तक हालात सामान्य है। राजधानी जयपुर में भी रात से बारिश का दौर जारी है। लेकिन धीरे धीरे बारिश होने से ज्यादा जलभराव की समस्या सामने नहीं आई है। इसके अलावा कोई घटना नहीं हुई है। वहीं अजमेर में सुबह से तेज बारिश हो रही है। जगह-जगह जलभराव हो गया। रविवार देर रात बूंदी में हुई तेज बारिश के बाद सड़क किनारे पार्क गाड़ियां पानी में बहने लगीं। एक व्यक्ति भी बह गया, जिसे आसपास के लोगों ने बचाया।
बारिश से ढही दीवार, 40 बकरियों की मौत..

जोधपुर के संगासनी गांव में बारिश के कारण रात में बाड़े की दीवार ढह गई। बाड़े में करीब चालीस बकरियां मौजूद थी। जो दीवार के नीचे दब गई, जिससे बकरियों की मौत हो गई। पीड़ित परिवार को जब दीवार गिरने का मालूम चला तो मौके पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने मिलकर दीवार को हटाया। लेकिन तब तक बकरियों की मौत हो चुकी थी।
बारां में नदी में बही कार, दो युवको को बचाया, बाइक सवार की मौत

बारां जिले में भी तेज बारिश हो रही है। रात में भैसासुर नदी में पानी उफान पर रहा। जिसके कारण नदी के पानी के तेज बहाव में एक कार बह गई। सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू कर कार सवार दो युवको को बचा लिया गया। वहीं बाइक से नदी पार करते वक्त एक युवक बह गया। जिसका शव आज सुबह हतवारी के खाल में मिला।
बिजली गिरने से 100 से ज्यादा भेड़ों की मौत..

जैसलमेर इलाके में रातभर से बारिश हो रही है। पोकरण में रात तीन बजे आकाश बिजली गिरने से 100 से ज्यादा भेड़ों की मौत हो गई। यह भेड़े एक खेत में खुले में रखी गई थी। लोहारकी गांव में आकाशिय बिजली गिरने की यह घटना हुई है। रात को बिजली गिरने से सभी भेड़ों की मौत हो गई।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात, 5 लोगों की मौत, बिजली गिरने से 150 से ज्यादा मवेशी मरे, रेल यातायात प्रभावित

ट्रेंडिंग वीडियो