scriptRain Alert : अभी-अभी जारी हुआ अलर्ट – अजमेर,अलवर, बांसवाड़ा, बारां , भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी , चितौड़गढ़, जयपुर सहित इन शहरों में होगी मूसलाधार बारिश | Heavy rain is expected in these districts including Jaipur in the next 48 hours, 3.8 inches of rain fell in 24 hours | Patrika News
जयपुर

Rain Alert : अभी-अभी जारी हुआ अलर्ट – अजमेर,अलवर, बांसवाड़ा, बारां , भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी , चितौड़गढ़, जयपुर सहित इन शहरों में होगी मूसलाधार बारिश

Heavy rain : राजस्थान में इस बार मानसून ने अपनी पूरी मेहरबानी दिखाई है। विभिन्न जिलों में काले बादल जमकर बरस रहे हैं और कई जगहों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

जयपुरJul 05, 2024 / 02:39 pm

Manoj Kumar

jaipur me barish

jaipur me barish

मानसून की मेहरबानी

राजस्थान में इस बार मानसून ने अपनी पूरी मेहरबानी दिखाई है। विभिन्न जिलों में काले बादल जमकर बरस रहे हैं और कई जगहों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ज्यादातर जिलों का तापमान सामान्य हो गया है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

भारी बारिश का अलर्ट

जयपुर मौसम केंद्र ने आज कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के तहत जयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, बारां, कोटा और अजमेर जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन और बिजली गिरने के साथ-साथ मध्यम बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट

नागौर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में मौसम थोड़ा और नरम होगा, लेकिन फिर भी सतर्क रहने की आवश्यकता है।

औसत बारिश के करीब पहुंचा आंकड़ा

जयपुर में अब बारिश का आंकड़ा औसत के करीब पहुंच गया है। 3 जुलाई तक जहां औसत बारिश 70.6 मिमी होनी चाहिए थी, वहां केवल 27.60 मिमी ही बारिश हुई थी, जो औसत से 60.62% कम थी। पिछले दो दिनों में कलेक्ट्रेट क्षेत्र में 4.3 इंच और सांगानेर में 21 मिमी बारिश हुई है।

जल संसाधन विभाग के अनुसार

जल संसाधन विभाग के अनुसार, अब तक जयपुर में 64 मिमी बारिश हो चुकी है, जो कि औसत 76.6 मिमी से केवल 15.92% कम है। यह आंकड़ा बताते हैं कि आने वाले दिनों में जयपुर में औसत बारिश का लक्ष्य पूरा हो सकता है।

आधे से ज्यादा प्रदेश पानी-पानी

बीते दिन राजस्थान में मौसम ने अपने रौद्र रूप को दिखाया, जिससे आधे से ज्यादा प्रदेश जलमग्न हो गया है। लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है।

डूंगरपुर में रिकॉर्ड बारिश

गुरुवार को डूंगरपुर में इस मानसून सीजन की सबसे तेज बारिश दर्ज की गई। सीमलवाड़ा क्षेत्र में केवल कुछ ही घंटों में 132 मिमी पानी गिर गया, जिससे हालात चिंताजनक हो गए हैं।

बांसवाड़ा में भी भारी बारिश

बांसवाड़ा में भी भारी बारिश के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई है। यहां 95 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे जलभराव और बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं।

बादलों की ऊंचाई

जयपुर शहर में अगले 24 घंटे भी अच्छी बारिश होने के आसार हैं, क्योंकि बादलों की ऊंचाई 900 मीटर तक बनी हुई है। इससे बारिश की इंटेंसिटी ज्यादा हो गई है, जो शहर को तर कर रही है।

अरब सागर विंग की सक्रियता

मानसून की अरब सागर विंग सक्रिय है, जिससे जयपुर में बारिश की संभावना और भी बढ़ गई है। अरब सागर से आने वाली मानसून हवाएं शहर में अच्छी नमी ला रही हैं, जिससे बारिश का दौर जारी है।

हवा में नमी

हवा में नमी की मात्रा बढ़ने से भी बारिश की संभावना बढ़ जाती है। इस समय हवा में पर्याप्त नमी है, जिससे बारिश होने की संभावना और प्रबल हो गई है।

ट्रफ लाइन का प्रभाव

ट्रफ लाइन उत्तरी-पूर्वी इलाकों में बनी हुई है, जिससे कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस ट्रफ लाइन के कारण बादलों की सक्रियता और बारिश की इंटेंसिटी बढ़ गई है।

Hindi News/ Jaipur / Rain Alert : अभी-अभी जारी हुआ अलर्ट – अजमेर,अलवर, बांसवाड़ा, बारां , भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी , चितौड़गढ़, जयपुर सहित इन शहरों में होगी मूसलाधार बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो