scriptRajasthan Rain : राजस्थान में भारी बारिश, इन बांधों के खोले गेट, सात सितंबर तक येलो अलर्ट | heavy rain in rajasthan today weather update | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Rain : राजस्थान में भारी बारिश, इन बांधों के खोले गेट, सात सितंबर तक येलो अलर्ट

Rajasthan Rain : मानसून सक्रिय होने के बाद प्रदेश के कई जिलों में बारिश जारी है। मंगलवार को बीते 24 घंटे में मेवाड़ क्षेत्र में भारी बारिश दर्ज की गई।

जयपुरSep 03, 2024 / 09:24 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Rain : जयपुर। मानसून सक्रिय होने के बाद प्रदेश के कई जिलों में बारिश जारी है। मंगलवार को बीते 24 घंटे में मेवाड़ क्षेत्र में भारी बारिश दर्ज की गई। उदयपुर , डूंगरपुर व बांसवाड़ा जिले में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश हुई। सर्वाधिक बारिश बांसवाड़ा के भूंगड़ा में 115 मिलीमीटर यानी चार इंच दर्ज की गई। क्षेत्र में भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर आ गए। माही-स्वरूप-उदयसागर के गेट खोलने पड़े। माही बांध में लगातार जल आवक देखते हुए मंगलवार शाम करीब 4:26 बजे 4 गेट एक-एक मीटर खोले गए। माही विभाग के एक्सईएन पीसी रैगर ने बताया कि मध्यप्रदेश से पानी की आवक व बारिश के मद्देनजर बांध के गेट खोल कर पानी की निकासी की जा रही है।
इसी प्रकार डूंगरपुर के सागवाड़ा में दो दिनों से मानसून की सक्रियता के बाद डूंगरपुर मार्ग पर आंतरी के पास स्थित मारगिया डेम छलक उठा है। यहां पानी के ओवरफ्लो होने से सागवाड़ा के लोडेश्वर बांध के भरने की आस जग गई है। मारगिया डेम की भराव क्षमता 8.85 मीटर है। दो दिन से क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते डेम लबालब हो गया है। वर्तमान में मारगिया डेम पर 15 सेमी की पानी की चादर चल रही है। मौसम विभाग ने सात सितंबर तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में इस बांध के खोले चार गेट, बीसलपुर बांध के लिए अच्छी खबर

स्वरूपसागर और उदयसागर झीलों के गेट खोले

उदयपुर में मंगलवार सुबह तीन घंटे झमाझम बरसात हुई। सीसारमा नदी भी उफान पर रही। बूझड़ा नदी में भी बहाव तेज रहा। अच्छी आवक के चलते लबालब स्वरूपसागर और उदयसागर झीलों के गेट खोल दिए गए। सीसारमा नदी से आवक तेज होने पर दोपहर 12.50 बजे स्वरूपसागर के 4 गेट 6-6 इंच तक खोले गए। ऐसे में आयड़ नदी इस सीजन में पहली बार वेग से बहने लगी। उदयसागर में आवक बढऩे की स्थिति में दोनों गेट भी सुबह खोले गए।

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, दो जने झुलसे

नागौर के मेड़ता सिटी के निकट एक खेत में मंगलवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से किसान मोररा निवासी ओमप्रकाश मेघवाल (45) की मौत हो गई। जबकि सोगावास निवासी रामरतन (40) एवं केलवाड़ा निवासी सीता देवी (38) गंभीर रूप से झुलस गए। मृतक का चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया गया, जबकि दोनों झुलसे हुए किसानों को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। तीनों ही खेत में काम कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। सूचना पर मेड़ता विधायक लक्ष्मणराम मेघवाल भी चिकित्सालय पहुंचे।

गुढा बांध के खोले चार गेट

भीलवाड़ा व खेराड़ क्षेत्र में हुई बारिश के बाद बूंदी जिले के हिण्डोली क्षेत्र के गुढ़ा बांध में लगातार पानी की आवक हो रही है। इसके चलते मंगलवार को जल संसाधन विभाग ने दोपहर बाद गुढ़ा बांध के चार गेट चार-चार फीट खोलकर प्रति सैकण्ड 12180 क्यूबिक पानी डिस्चार्ज किया। इससे मेज नदी में उफान आ गया।

Hindi News/ Jaipur / Rajasthan Rain : राजस्थान में भारी बारिश, इन बांधों के खोले गेट, सात सितंबर तक येलो अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो