इस बीच मंगलवार देर रात खेतानाडी जनता कॉलोनी में एक मकान गिर गया जिससे 4 सदस्य उसके नीचे दब गए । पुलिस ने लोगों के साथ मिलकर दबे लोगों को बाहर निकाला । लेकिन मकान की एक महिला सदस्य रमजाना की मौत हो गई । तीन गंभीर घायल भी है। जिनका महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस बीच बुधवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिले के सभी विद्यालय में अवकाश की घोषणा की है।
भारी पड़ा मंगल को मानसून
जोधपुर में मंगलवार हुई मानसून की बारिश भारी पड़ी। अलग अलग हादसों में छह जाने चली गई। इनमें बावड़ी में चार बच्चे पानी में डूब गए थे जबकि शहर के बाहर बेरी गंगा झरने में बहनें से एक युवक की मौत हो थी। देर रात शहर की जनता कॉलोनी में मकान ढह जाने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि तीन घायल हो गए।
जोधपुर में मंगलवार हुई मानसून की बारिश भारी पड़ी। अलग अलग हादसों में छह जाने चली गई। इनमें बावड़ी में चार बच्चे पानी में डूब गए थे जबकि शहर के बाहर बेरी गंगा झरने में बहनें से एक युवक की मौत हो थी। देर रात शहर की जनता कॉलोनी में मकान ढह जाने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि तीन घायल हो गए।
रानीसर पदमसर हुए ओटा
मेहरानगढ़ की तलहटी में स्थित रानीसर और पदमसर जोधपुर के प्राचीन जल स्त्रोत है। यह उसी स्थिति में ओवर फ्लो होते हैं जब अच्छी बारिश हो। पूरी पहाड़ी का पानी यहां संग्रहित होता है । किसी जमाने में इनका पानी पीने के काम आता था। इनके ओवर फ्लो होने को शुभ संकेत मानते हैं। आज अलसुबह पानी इन सरोवरों से बाहर आने के बाद लोगों ने वहां पूजा.अर्चना भी की। इसी तरह से शहर में स्थित कई बावड़ियां भी पानी से भर गई है।
मेहरानगढ़ की तलहटी में स्थित रानीसर और पदमसर जोधपुर के प्राचीन जल स्त्रोत है। यह उसी स्थिति में ओवर फ्लो होते हैं जब अच्छी बारिश हो। पूरी पहाड़ी का पानी यहां संग्रहित होता है । किसी जमाने में इनका पानी पीने के काम आता था। इनके ओवर फ्लो होने को शुभ संकेत मानते हैं। आज अलसुबह पानी इन सरोवरों से बाहर आने के बाद लोगों ने वहां पूजा.अर्चना भी की। इसी तरह से शहर में स्थित कई बावड़ियां भी पानी से भर गई है।