जयपुर

Heavy rain: जयपुर में झमाझम बारिश, कई इलाकों में पानी भरने से सड़कें बनी दरिया, कई स्कूलों ने की छुट्टी

Heavy Rain in Jaipur: राजधानी जयपुर में पिछले आठ घंटे से लगातार बारिश का दौर चल रहा है। जिससे शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

जयपुरAug 01, 2024 / 08:45 am

Lokendra Sainger

राजधानी जयपुर में बुधवार को दोपहर बाद से लगातार रुक-रुककर बारिश का दौर चल रहा है। शाम करीब चार बजे बाद शहर के कई इलाकों में बारिश हुई। सहकारिता मार्ग, सी स्कीम, सिविल लाइंस, जेएलएन मार्ग, जगतपुरा, सांगानेर सहित कई इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने सुबह 7.30 बजे तक 133 मिमी बारिश दर्ज की और अगले 2 घंटे बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है।
वहीं, बुधवार को दोपहर बाद सांगानेर एयरपोर्ट स्थित मौसम केन्द्र पर 18 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। जबकि कलक्ट्रेट पर बारिश दर्ज नहीं हुई। मौसम विभाग ने आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इधर, जयपुर में 35.5 डिग्री दिन का अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। बारिश के बाद शाम सात बजे तापमान में चार डिग्री तक गिरावट आई। शाम सात बजे पारा 31 डिग्री तक आ गया।

कई इलाकों में भरा पानी

राजधानी में लगातार बारिश का दौर चलने के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है। जगतपुरा इलाके में पुलिया के नीचे पानी जमा होने से कई वाहन फंसे रह गए। इधर, गांधीनगर रेलवे स्टेशन से पहले कई ट्रेनों को रोक दिया गया। गोमती एक्सप्रेस ट्रेन को भी खातीपुरा स्टेशन पर खड़ा कर दिया। जिससे कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

स्कूलों ने की छुट्टी

जयपुर में सुबह से हो रही भारी बारिश के चलते कई स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। झोटवाड़ा स्थित एक निजी स्कूल ने सुबह ही अभिभावकों को मैसेज भेजकर अवकाश की सूचना दी है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में अगस्त महीने से नहीं मिलेगा मुफ्त गेहूं! 4 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों के राशन पर छाया संकट

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Heavy rain: जयपुर में झमाझम बारिश, कई इलाकों में पानी भरने से सड़कें बनी दरिया, कई स्कूलों ने की छुट्टी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.