जयपुर

धौलपुर में मूसलाधार, साढ़े नौ इंच बरसे मेघ…

धौलपुर,अजमेर, भरतपुर में आज स्कूलों की छुट्टी
अगले दो दिन प्रदेश में मानसून सक्रिय
सवाईमाधोपुर जिले में भी झमाझम बारिश का दौर

जयपुरSep 12, 2024 / 10:04 am

anand yadav

Lucknow Weather

जयपुर। प्रदेश में अगले दो दिन और मानसून सक्रिय रहने वाला है। पिछले 24 घंटे में धौलपुर समेत कई जिलों में हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। धौलपुर जिले के राजखेड़ा में सर्वाधिक साढे़ नौ इंच बारिश से कस्बे में बाढ़ से हालात बन गए हैं। जिला कलक्टर ने आज जिले में सभी स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी कर दिए हैं। अजमेर में भी आज भारी बारिश की आशंका के चलते स्कूल बंद रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बारां, सवाई माधोपुर, झालावाड़ जिले में देर रात से लेकर सुबह तक मेघ जमकर बरसे। झालावाड़ में भीमसागर बांध में पानी की बंपर आवक होने पर बांध के तीन गेट खोलकर करीब 5 हजार क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गई। छापी डेम का एक और गेट सुबह खोलना पड़ा वहीं डेम के अब तक सात गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। उजाड़ नदी के किनारे क्षेत्र के लोगों को अलर्ट किया गया है।
सवाई माधोपुर जिले के मलारना चौड़ में भारी बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं। माली मोहल्ला पानी से घिर गया और कच्चा घर गिरा लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। कस्बे में घुटनों तक जलभराव होने पर लोग घरों में कैद हो गए।तहसील कार्यालय के अनुसार सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में 62 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इसके बाद भी लगातार बारिश का दौर जारी है। धौलपुर उपखंड के बीछिया गांव में टापू पर फंसे 8 बच्चों समेत 13 लोगों को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू किया है।
कहां कितने बरसे मेघ
धौलपुर शहर 186, राजाखेड़ा में 237, उर्मिल सागर 143, बसेड़ी 135, मनिया 127, सेपउं113, बाड़ी 112, अंगई 107, झालावाड़ में अकलेरा 130, मनोहरथाना 101, परवन डेम 66, करौली में श्रीमहावीर जी 81, कालीसिल 70, सवाईमाधोपुर 159, मानसरोवर 104, भाड़ौती90, खंडार 78, देवपुरा 74, दौसा में रामगढ़ पचवारा 97, मंडावर 85, लालसोट 75, मोरेल डेम 70, भरतपुर शहर 97, रूपवास 92, वैर 77, नदबई 70, बारां 66 उपखंड में शाहबाद 108, अटरू 66, डीग कुम्हेर में 78 और अलवर के कठूमर में 81 मिमी बारिश दर्ज हुई।
8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम केंद्र के अनुसार आज भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, दौसा, बारां, झालावाड़ और टोंक जिले में भारी बारिश की आशंका को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं जयपुर समेत जालोर, कोटा, बूंदी और भीलवाड़ा में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Hindi News / Jaipur / धौलपुर में मूसलाधार, साढ़े नौ इंच बरसे मेघ…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.