बीते चौबीस घंटों में कोटा जिले में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। यहां 203 एमएम बारिश हुई। वहीं, दौसा में 197 मिलीमीटर यानी 7.88 इंच बारिश हुई। इसी प्रकार लालसोट में 6 इंच बारिश हुई। टोंक के नैनवा में पौने पांच इंच बारिश दर्ज की गई है। भारी बारिश के चलते बांधों पर चादर चल गई। इसके अलावा गुरुवार को उदयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तेज बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश हुई।
बांधों की चादर चली, किसानों के चेहरे खिले
कोटा में बुधवार को ढाई इंच बारिश हुई, जबकि बूंदी जिले के नैनवां में पौने पांच इंच पानी बरसा। बूंदी जिले में बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। हाड़ौती के मिनी गोवा नाम से बरधा बांध में चादर चल गई। पिछले 24 घंटे में कोटा जिले में 203 एमएम बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा नैनवां में 119 एमएम बारिश हुई। यह भी पढ़ें
Rajasthan Rain Update: राजस्थान में झमाझम को लेकर आई अब ये खबर
बूंदी में 19, तालेड़ा में 10, केशवरायपाटन में 18 व हिंडोली में 24 एमएम बारिश हुई। झालावाड़ जिले में सबसे ज्यादा बरसात गंगधार उपखंड क्षेत्र में करीब तीन इंच दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे के दौरान बांसवाड़ा जिले में सबसे ज्यादा बरसात केसरपुरा में 152 एमएम यानी 6 इंच दर्ज हुई।आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 12 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जिनमें से 9 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इनमें अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, झालावाड़, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक और नागौर शामिल है। इसके अलावा जयपुर, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ में भी बारिश की संभावना है। यह भी पढ़ें