सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात
आसमान से मानो अंगारे बरसते रहे। गर्म हवा के थपेड़े भी पड़ते रहे। झुलसा देने वाली गर्मी के चलते जनजीवन प्रभावित रहा। सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात बने रहे। घरों व दफ्तरों में कूलर-पंखे भी बेअसर रहे। लू के थपेड़ों से न दिन में चैन है, न रात में सुकून। शाम को भी तपन का असर कम नहीं हो रहा। अधिकतम तापमान भी कम नहीं होने से रातें तप रही हैं।इन शहरों में आज हीटवेव का रेड अलर्ट
अलवर, भरतपुर, धौलपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर,जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर
जानिए कहां कितना रहा पारा
वनस्थली : 47.1जयपुर : 45.4
पिलानी : 46.8
सीकर : 45
कोटा : 46.3
चित्तौडगढ़ : 45.2
बाड़मेर : 48
जैसलमेर : 47.2
जोधपुर : 46.5
फलोदी : 47.8
बीकानेर : 46.4
चूरू : 47.4
गंगानगर : 46.7
अंता : 45.8
डूंगरपुर : 46.1
संगरिया : 45.8
जालोर : 47.2
फतेहपुर : 47.6
करौली : 45.5