मंत्री गहलोत ने विपक्ष को दिखाया आइना
राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल व मंत्री अविनाश गहलोत आमने-सामने हो गए। शांति धारीवाल ने पन्नाधाय जीवन अमृत योजना में पिछले साल किए गए खर्च और केंद्र सरकार से मिली राशि से जुड़ा सवाल सदन में रखा। इस सवाल का जबाव जब मंत्री अविनाश गहलोत देना चाहा तो विपक्ष हंगामे पर उतर आया। मंत्री गहलोत ने विपक्ष को आइना दिखाते हुए 2016 का खर्च बताया तो विपक्ष बिलख पड़ा। यह भी पढ़ें