18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heat Wave in Rajasthan: आसमां से बरसे अंगारे… दो तीन दिन हीटवेट का अलर्ट

अप्रेल में ही आसमां से बरस रही आग से आमजन त्रस्त है, अगले दो तीन दिन प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर रहने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी ​किया है

2 min read
Google source verification
Weather Update Meteorological Department Alert Rajasthan 3 days intense Heatwave IMD Big Advice given to Public

जयपुर। प्रदेश में अगले दो तीन दिन भीषण गर्मी का दौर जारी रहने वाला है। मौसम ​विज्ञानियों की मानें तो प्रदेश में बने एंटी साइक्लोन के चलते पश्चिमी सतही गर्म हवाओं के कारण लगभग पूरा प्रदेश भट्टी की तरह तप रहा है और अगले दो तीन दिन और हीटवेव से राहत मिलने की फिलहाल कोई संभावना नहीं है। वहीं आगामी 10 अप्रेल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है जिसके असर से प्रदेश के उत्तर पश्चिम के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। वहीं पारे में दो तीन डिग्री तक गिरावट होने पर गर्मी से आंशिक राहत मिलने की उम्मीद है।

5 संभागों में हीटवेव का अलर्ट

राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में बीती रात भी पारा सामान्य से ज्यादा रहा। हीटवेव चलने पर रात में भी अब भीषण गर्मी महसूस होने लगी है। वहीं मौसम विभाग ने आज और कल जयपुर समेत बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा संभाग में हीटवेव चलने का अलर्ट जारी किया है। साथ ही जोधपुर, बीकानेर और कोटा संभाग में कहीं कहीं लू चलने की भी आशंका जताई है।

वीकेंड पर गर्मी से आंशिक राहत संभव

मौसम विज्ञानियों के अनुसार प्रदेश में आगामी 10 और 11 अप्रेल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी भागों में विक्षोभ के असर से मेघगर्जन और अंधड़ के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। जिसके असर से तापमान में दो तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने पर गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं।

दिन में बरस रही आग, पारा 40 डिग्री पार

प्रदेश के लगभग सभी सभी शहरों में हीटवेव के कारण ​अधिकतम तापमान 40 डिग्री पार पहुंच गया है। वहीं बीती रात तापमान सामान्य से 8 डिग्री तक ज्यादा रहने पर गर्मी अब तीखे तेवर दिखाने लगी है। बीती रात अजमेर 25.9, बाड़मेर 31.5, बीकानेर 28.8, चूरू 25.0, जयपुर 26.4,जैसलमेर 27.5, जोधपुर 26.3, कोटा 23.5, श्रीगंगानगर 22.8 और उदयपुर में 24.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग