यह भी पढ़ें
मल्लिकार्जुन खड़गे को धमकी के मामले में कांग्रेस ने उठाया बड़ा कदम
बच्चे के सिर व कंधे पर हाथ फेरामुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मावली कस्बे एवं उदयपुर शहर के आयड़ स्थित गंगूकुंड में आयोजित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया। इसी दौरान उन्होने प्रतिभावन छात्र अर्जुन से भी मुलाकात की। इस दौरान मंच पर कार्यकर्ताओं व नेताओं के बीच अर्जुन को बुलाया गया। उसने एक सांस में 50 जिलों के नाम सुना दिए। इस पर सीएम ने बच्चे के सिर व कंधे पर हाथ फेरकर उसकी तारीफ की और अर्जुन को प्रोत्साहन राशि देकर की विलक्षण प्रतिभा सराहना की।
यह भी पढ़ें
राजस्थान की बेटी हिमानी ने गढ़ा नया आयाम, गर्व करता है राजस्थान
500 बच्चों को सरकारी खर्चे पर विदेश भेजा जाएगा
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि शिक्षा और स्वास्थ्य की दृष्टि से प्रदेशवासियों को मजबूत बनाना है। स्वास्थ्य क्षेत्र में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सौगात देने के साथ-साथ शैक्षिक प्रोत्साहन के लिए सरकार की ओर से मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना का संचालन किया जा रहा है जिसमें 500 बच्चों को सरकारी खर्चे पर विदेश भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें