शर्मा ने बताया कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ( Congress Government ) ने साल 2012-13 में बजट में जेकेलॉन अस्पताल ( JK Lone Hospital ) में 60 शिशु व 60 महिला बैड की घोषणा की थी। इनकी स्वीकृति भी जुलाई 2012 को दे दई थी, लेकिन इसमें से केवल 45 बैड बढ़ाए गए। भाजपा सरकार ( BJP government ) के कार्यकाल में अस्पताल ने कई बार 20 करोड़ रुपए की स्वीकृति संसाधन बढ़ाने के लिए मांगी, मगर भाजपा सरकार ने नहीं दी और अब वे सांसद और विधायक कोटे से पैसा देने की बात कह रहे हैं। उन्होंने बताया कि साल 2014 में अगस्त माह में एक दिन में 9, 7, 6, 8 बच्चों की मौत हुई। साल 2015 अगस्त माह में एक दिन में 10 बच्चों की मृत्यु हुई और पूरे महीने में 154 बच्चों की।
खराब परफोरमेंस वाले दस एनआईसीयू में 9 भाजपा शासित राज्यों के शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार ने अपनी अंतिम रिपोर्ट अगस्त 2019 में खराब परफोरमेंस वाले 10 एनआइसीयू की सूची जारी की थी। जिनमें नौ भाजपा शासित राज्यों के थे। उत्तर प्रदेश के तीन, बिहार के 4, झारखण्ड के एक व गुजरात का एक एसएनसीयू शामिल है। केवल एक कांग्रेस शासित राज्य का एनआईसीयू का था।