जयपुर

पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की निशुल्क दवा योजना जारी रहेगी या नहीं, जानें इसे लेकर क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री खींवसर

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय करौली, सपोटरा, टोडाभीम और हिंडौन विधानसभा क्षेत्र में योजना के तहत आवंटित राशि का पूर्ण उपयोग नहीं किया गया।

जयपुरJul 18, 2024 / 09:55 pm

जमील खान

Jaipur News : जयपुर. राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने गुरुवार को विधानसभा में बताया कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण योजना को जारी रखते हुए इसे और अधिक बेहतर बनाएंगे। खींवसर (Gajendra Singh Khimsar) प्रश्नकाल में पूरक प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के समय करौली, सपोटरा, टोडाभीम और हिंडौन विधानसभा क्षेत्र में योजना के तहत आवंटित राशि का पूर्ण उपयोग नहीं किया गया।
उन्होंने जानकारी दी कि योजना के तहत करौली जिले में वर्ष 2019 से मार्च 2024 तक एक करोड़ 29 लाख 6 हजार 823 मरीजों को लाभन्वित किया गया। इससे पहले उन्होंने विधायक घनश्याम के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि इस योजना के तहत करौली जिले में वर्ष 2019-20 में 15.54 करोड़ से अधिक, 2020-21 में 13.45 करोड़ से अधिक, 2021-22 में 19.84 करोड़ से अधिक, 2022-23 में 28.65 करोड़ से अधिक और 2023-24 में 37.30 करोड़ रुपए से अधिक राशि आवंटित की गई।
उन्होंने मुख्यमंत्री नि:शुल्क निरोगी राजस्थान योजना (दवा) योजना के अन्‍तर्गत करौली जिले का विधानसभावार आवंटित राशि, व्‍यय एवं शेष राशि का विवरण सदन के पटल पर रखा। ी खींवसर ने योजना के तहत करौली जिले में लाभान्वितों का वर्षवार एवं विधानसभावार संख्यात्माक विवरण सदन के पटल पर रखा।

Hindi News / Jaipur / पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की निशुल्क दवा योजना जारी रहेगी या नहीं, जानें इसे लेकर क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री खींवसर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.