राजकीय सम्मान से साथ हुआ अंतिम संस्कार
भांकरोटा थाने के एसएचओ मनीष गुप्ता ने बताया कि आईबी पुलिस में कार्यरत रामस्वरूप (55) सीएम की सुरक्षा में तैनात थे। शनिवार रात करीब 9 बजे वे अपनी ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान जैसे ही वे कमला नेहरू पुलिया से नीचे उतरे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। घटना की जानकारी मिलने पर जांच के बाद आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया। रविवार दोपहर हेड कांस्टेबल रामस्वरूप का उनके गांव बेगस बगरू में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। यह भी पढ़ें