ऐसे शुरू हुआ विवाद
दरअसल, हुआ यूं कि हरियाणा की एक महिला पुलिसकर्मी राजस्थान रोडवेज की बस में सफर कर रही थी, लेकिन बस कंडक्टर के किराया मांगने पर किराया नहीं दे रही थी। इस बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। इसमें महिला पुलिसकर्मी कहती हुई नजर आ रही है कि वह किराया नहीं देगी, क्योंकि बस में पुलिस का किराया फ्री होता है। जबकि, बस का कंडक्टर कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि बस में सफर करना है तो 50 रूपये का टिकट लेना ही होगा। ऐसे में अन्य यात्री भी पुलिसकर्मी से किराया देने के लिए कहते हैं, इसके बाद भी महिला पुलिसकर्मी किराया नहीं देती। पुलिसकर्मी कहती है कि वर्दी में होने पर भी किराया दूंगी मैं? हांलाकि की राजस्थान पत्रिका इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
यह भी पढ़ें
‘वसुन्धरा अपनी भूमिका से संतुष्ट’; राधामोहन दास बोले- हुड्डा ने हरियाणा में जो किया, पायलट राजस्थान में कर रहे हैं
50 से ज्यादा बसों का काटा चालान
वहीं, इस घटना के रिएक्शन में अब हरियाणा पुलिस ने पिछले 2 दिनों में राजस्थान रोडवेज की 50 से ज्यादा बसों के चालान काटे हैं। बताया जा रहा है कि चालान काटने में हरियाणा पुलिस का साथ दिल्ली पुलिस भी दे रही है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी का भी वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वो राजस्थान रोडवेज की बस का चालान काट रहा है। साथ ही किसी से फोन पर कह रहा है कि हमने जितना हो सकता था उतना चालान काट दिया है। आगे इस वीडियो में सुनाई दे रहा है कि विदआउट लाइसेंस, विदआउट सीट बेल्ट, विदआउट स्टैंड सवारी उठाना, बदतमीजी करना आदि का चालान कर दिया है।