चुनाव आयोग के मुताबिक आदमपुर सीट से भव्य बिश्नोई चुनाव हार गए हैं। उन्हें कांग्रेस के चंद्र प्रकाश ने 1268 वोटों से हराया है। उन्हें 65371 वोट मिले जबकि भव्य बिश्नोई के पक्ष में 64103 वोट पड़े। बता दें हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी 48 सीटों पर जीत मिली है, वहीं कांग्रेस 37 सीटों पर जीत चुकी हैं। 5 सीटें अन्य के खाते में गई हैं।
यह भी पढ़ें
Haryana Election Result: BJP की हैट्रिक के बाद जयपुर में अनूठा जश्न, CM भजनलाल ने बनाई ‘जलेबी’
आदमपुर में है बिश्नोई परिवार का दबदबा
भव्य बिश्नोई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल बिश्नोई के पोते और कुलदीप बिश्नोई के बेटे हैं। यह हाई प्रोफाइल सीट बिश्नोई परिवार का गढ़ मानी जाती है। इस पर उनके दादा भजनलाल 9 बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। भजन लाल और उनका परिवार ही आदमपुर सीट पर हावी रहे हैं, जो कि हिसार जिले में आता है। 56 साल में पहली बार बिश्नोई परिवार को इस सीट पर हार मिली है।बीकानेर की रहने वाली हैं परी बिश्नोई
भव्य बिश्नोई की पत्नी परी बिश्नोई राजस्थान की बेटी हैं। परी बिश्नोई बीकानेर काकड़ा गांव की रहने वाली हैं। परी ने साल 2019 में यूपीएससी में ऑल इंडिया रैंक में 30वां स्थान हासिल किया था। IAS परी ने अपने तीसरे प्रयास में यह परीक्षा पास की थी। उन्हें पहली पोस्टिंग में सिक्किम कैडर मिला था। भव्य से शादी के बाद उन्होंने अपना कैडर बदलकर हरियाणा कर लिया है। भव्य बिश्नोई और परी बिश्नोई की शादी पिछले साल 22 दिसंबर को उदयपुर में हुई थी। यह भी पढ़ें
Haryana Election Result: हरियाणा चुनाव के नतीजों से चौंके अशोक गहलोत, शैलजा को लेकर दिया बड़ा बयान
हरियाणा में BJP, जम्मू में गठबंधन आगे
गौरतलब है कि आज मंगलवार को हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती हुई है। जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में तस्वीर लगभग साफ है। खबर लिखे जाने तक हरियाणा के रुझानों में बीजेपी हैट्रिक लगाती दिख रही है। बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। वहां 52 साल बाद कोई सरकार लगातार तीसरी बार सरकार बनाती नज़र आ रही है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने स्पष्ट बहुमत प्राप्त किया है। बता दें हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी 48 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी 37 सीटों पर जीत चुकी हैं। 5 सीटें अन्य के खाते में गई हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 28 सीटों पर संतोष करना पड़ेगा। वहीं कांग्रेस+एनसी को 51 सीटें मिलने जा रही हैं। इनके अलावा पीडीपी को 3 और इंडिपेंडेंट को 9 सीटें मिलने जा रही हैं।