जयपुर

Haryana Election Result: हरियाणा चुनाव के नतीजों से चौंके अशोक गहलोत, शैलजा को लेकर दिया बड़ा बयान

Haryana Chunav Result 2024: जैसे ही हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर साफ होती हुई दिख रही है, कांग्रेस नेताओं के सुर बदलने शुरू हो गए हैं।

जयपुरOct 08, 2024 / 07:31 pm

Nirmal Pareek

Haryana Chunav Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों की तस्वीर अब धीरे-धीरे साफ होती हुई दिख रही है। कांग्रेस पार्टी ने अभी तक 3 सीटों पर जीत हासिल की है। खबर लिखे जाने तक भारतीय जनता पार्टी 49 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस 35 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। इस बीच कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग पर आंकड़ा जारी करने में देर करने का आरोप भी लगाया है।

परिणामों को लेकर जताया आश्चर्य

इधर, राजस्थान के पूर्व सीएम और हरियाणा के सीनियर ऑब्जर्वर अशोक गहलोत ने परिणामों को लेकर आश्चर्य जताया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा चुनाव के अजीब ट्रेंड सामने आ रहे हैं। अशोक गहलोत ने कहा कि हरियाणा और जम्मू कश्मीर के चुनाव परिणाम का पार्टी शाम तक आकलन करेगी। वहीं, जम्मू कश्मीर के परिणामों को लेकर कहा कि यहां तो कांग्रेस जीत रही है।
जयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अभी भी कांग्रेस का वोट प्रतिशत 40 ओर भाजपा के 39 प्रतिशत है। अभी शाम तक स्थिति क्लियर होगी कि क्या होगा, क्या नहीं, उम्मीद तो यही है कि कांग्रेस जीत रही है। जो ट्रेंड आए हैं वह बड़े अजीब है। शाम तक विस्तृत में बात होगी की क्या कारण रहे।
यह भी पढ़ें

MLA यूनुस खान बोले- “छात्र की ‘जनेऊ’ उतरवाने से मन भारी आहत है”, CM भजनलाल को पत्र लिखकर की ये मांग

शैलजा की नाराजगी को लेकर दिया ये बयान

अशोक गहलोत ने कहा कि उम्मीद तो मैंने जताई थी कि कांग्रेस जीत रही है, लेकिन ट्रेंड ऐसे आ रहे हैं। शाम तक इंतजार करना चाहिए। प्रतिशत वोट के मामले में कांग्रेस का ज्यादा है। शैलजा की नाराजगी के हरियाणा चुनाव नतीजों पर असर के सवाल पर गहलोत ने कहा कि इन सब बातों पर शाम को पार्टी एनालाइज करेगी उसके बाद ही सामने आएगा कि क्या कारण रहे।

शाम तक विस्तृत चर्चा करेंगे- गहलोत

जयराम रमेश ने जो कहा है उसे देखकर देखते हैं क्या स्थिति बनती है। पहले चुनाव के नतीजे आने दीजिए शाम तक पार्टी हाई कमान एक्सपर्ट जो इंचार्ज है जम्मू कश्मीर के हरियाणा के वह लोग विस्तृत से चर्चा करेंगे। उसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी कि आज जो परिणाम आए हैं या आ रहे हैं या अंतिम परिणाम क्या होंगे।
उसके बाद डिस्कशन होगा कि क्या स्थिति रही एग्जिट पोल तो सभी कांग्रेस की जीत बता रहे थे…शाम तक मालूम पड़ेगा जो हमारे एक्सपर्ट हैं दिल्ली में वह नजर रखे हुए हैं। शाम तक सब बातें बताई जाएगी…क्या हो रहा है…क्या हुआ है…क्या परिणाम अंतिम रहे हैं और क्या उसका बैकग्राउंड रहा।
यह भी पढ़ें

‘विधानसभा सत्र में नानी याद दिला देंगे’, डोटासरा का गजेंद्र सिंह पर पलटवार; बोले- ‘किरोड़ी और CM में एक ही जीतेगा’

भाजपा स्पष्ट बहुमत की ओर…

गौरतलब है कि हरियाणा के रुझानों में एग्जिट पोल्स के आंकड़ों के मुताबिक बड़ा उलटफेर हुआ है। परिणामों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है। यहां भाजपा 49 सीटों पर बढ़त बनाती नजर आ रही है। वहीं कांग्रेस 35 सीटों पर आगे है। शुरुआती रुझानों में सुबह 8 बजे से कांग्रेस एक तरफा जीत की ओर थी। पार्टी ने 65 सीटों को छू लिया था, भाजपा कम होकर 17 सीटों पर आ गई थी।

जयराम रमेश ने लगाए ये आरोप

बता दें आंकड़ों में इस अंतर को लेकर हमारे महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से पूछा है कि स्थानीय प्रशासन पर दबाव बनाने की ये क्या कोशिश है? हम चुनाव आयोग से इस पर तुरंत कार्रवाई करने और रुझानों को अपडेट करने की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि जानबूझकर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर धीरे-धीरे शेयर किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

‘बक-बक के अलावा कोई बात ही नहीं’, भरी सभा में कठूमर MLA के विवादित बोल; भड़कीं सांसद संजना जाटव

Hindi News / Jaipur / Haryana Election Result: हरियाणा चुनाव के नतीजों से चौंके अशोक गहलोत, शैलजा को लेकर दिया बड़ा बयान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.