37 करोड़ रुपए का बजट आवंटित
राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई है। विद्यालयों में पौधारोपण की गतिविधि के लिए यूथ एण्ड ईको क्लब के माध्यम से 37 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग से तय किया गया है कि सरकारी व निजी विद्यालयों सहित विभाग के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी रहेगी तथा सभी पौधारोपण करेंगे। यह भी पढ़ें – राजस्थान में शिक्षकों के ट्रांसफर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान, सुनकर चौंके टीचर
पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित
पौधारोपण अधिक से अधिक संख्या में हो इसके लिए लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं। सरकारी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक सभी विधार्थी उतने पौधे लगाएंगे जितने उनके परिवार में सदस्य हैं। औसतन कम से कम 5 पौधे प्रत्येक विधार्थी को लगाना होगा। तृतीय श्रेणी के अध्यापक कम से कम 5 पौधे, द्वितीय श्रेणी के अध्यापक 10 पौधे तथा प्रथम श्रेणी (व्याख्याता) कम से कम 15 पौधे लगाएंगे। पौधे लगाने के बाद सभी को पौधौ की फोटो जियोटेगिंग के साथ ऐप पर अपलोड करनी है। सभी पौधौं की ऑनलाइन ऐप के माध्यम से सघन मॉनिटरिंग की जाएगी।कहां-कहां लगेंगे पौधे
सरकार ने सघन वृक्षारोपण को देखते हुए प्रत्येक राजकीय कार्यालय परिसर, खेल मैदान में पौधारोपण करने के निर्देश दिए है। राजकीय विद्यालयों, निजी विद्यालय परिसरों के साथ-साथ चारागाह, राजकीय भूमि, निजी खातेदारी भूमि तथा सड़क किनारे व गांव के सार्वजनिक स्थलो पर पौधारोपण किया जा सकता है। यह भी पढ़ें – 11 अगस्त को होगी नीट पीजी परीक्षा 2024, राजस्थान के हजारों मेडिकल परीक्षार्थी परेशान, सामने आई नई समस्या
गड्ढा खोदना की व्यवस्था होगी
कार्यक्रम के लिए आवश्यक तैयारियों यथा गड्ढा खोदना, पौधे उपलब्ध करवाने आदि की समुचित व्यवस्थाएं तत्काल करने के निर्देश दिए गए है। लगाए गए पौधों की आगामी चार वर्ष तक समुचित देखभाल की जानी है। इस के लिए पौधों की सुरक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं यथा फैंसिंग, पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।समाज के विभिन्न लक्ष्य की रहेगी भागीदारी
पौधारोपण कार्यक्रम में स्थानीय जनता प्रमुख नागरिक, एनजीओ, ट्रस्ट, जनप्रतिनिधि, साधु-संत, गौशाला संचालक, व्यवसायी, प्रौफेश्नल, भामाशाह आदि को जोड़ा गया है।समाज के विभिन्न वर्गों को पौध लगाने का दिया गया लक्ष्य
1- कार्यक्रम की सफलता के लिए समाज के विभिन्न वर्गों को पौध लगाने का लक्ष्य दिया गया है। मोटरसाइकिलधारक 5 पौधे, कारधारक 10 पौधे, ट्रेक्टर धारक 15 पौधे, ट्रक/बस धारक 20 पौधे लगाएगा।2- प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी 5 पौधे, स्वच्छ भारत मिशन के लाभार्थी 5 पौधे, वन अधिकार योजना के लाभार्थी 5 पौधे, राशन प्राप्त करने वाले 10 पौधे, जिनके घर में एसी लगे है वह परिवार 50 पौधे, किसान को उतने पौधे जितनी जमीन उनके खातेदारी में दर्ज है।
3- पेट्रोल पम्प मालिक 300 पौधे, गैस एजेन्सी मालिक 300 पौधे, औद्योगिक इकाई उतने पौधे जितने उनके यहां कर्मचारी काम करते हैं तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि लाभार्थी 25 पौधे लगाएंगे।
कुल 17 हस्तियां ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त
प्रदेश वासियों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करने के उदेश्य के लिए कुछ प्रमुख हस्तियों को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। जयपुर के व्यापार महासंघ अध्यक्ष सुभाष गोयल, जोधपुर के शिक्षाविद निर्मल गहलोत, पदमश्री पुरस्कार प्राप्त हिम्मताराम भामू तथा किसान नेता रामअवतार मीणा सहित कुल 17 हस्तियों को पौधारोपण अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। यह भी पढ़ें – Rajasthan Politics: मदन दिलावर का इस्तीफा चाहिए, जानें राजकुमार रोत ने ऐसा क्यूं कहा
कंट्रोल रूम सुबह 7 बजे से करेगा कार्य करेगा
पौधारोपण कार्यक्रम के लिए खण्ड एवं जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम/हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। ताकि आम जनता, सामाजिक संस्थाओं आदि को यह पता लग सके कि उन्हें पौधे कहां मिलेगें। कंट्रोल रूम पर पौधे लगाने के लिए राजकीय सहयोग आदि की जानकारी उपलब्ध रहेगी। साथ ही कंट्रोल रूम से सभी व्यवस्थाओं और दैनिक प्रगति की सूक्ष्म स्तर/माइक्रोलेवल पर समीक्षा की जाएगी। 7 अगस्त को पौधारोपण के तुरंत बाद पौधों को पानी पिलाना, सुरक्षा आदि की व्यवस्था की जाएगी। कंट्रोल रूम सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक दैनिक रूप से कार्य करेगा। प्रदेश स्तरीय क्रंट्रोल रूम का नं. 7737205373 रहेगा, जिस पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।