मीणा ने गहलोत को पत्र लिखकर शिक्षा विभाग के कार्मिकों को लापरवाह ठहराया है। उन्होंने कहा कि स्कूलों के बंद होने से बहुत से बच्चे शिक्षा से वंचित रह गए। इस तरह से युवाओं पर दोहरी मार पड़ रही है। एक ओर जहां बच्चे ठीक से पढ़ नहीं पा रहे, वहीं पढ़े-लिखे बच्चों को नौकरियां नहीं मिल रही। मीना ने मुख्यमंत्री को अगले विधानसभा सत्र में सरकार को घेरने की चेतावनी भी दी है।
उधर बहरोड़ के निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने भी बहरोड़ को जिला नहीं बनाने की स्थिति को लेकर सरकार की ईंट से ईंट बजाने की धमकी दी है। उन्होंने दावा किया कि यदि बहरोड या नीमराणा को जिला घोषित नहीं किया गया तो इस क्षेत्र से कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा। आपको बता दें कि कोटपुतली को जिला बनाए जाने की मांग करते हुए सोमवार को गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव ने पार्टी छोड़ने की चेतावनी दी थी।