scriptपायलट खेमे के विधायक ने CM गहलोत को पत्र लिखकर जताया विरोध, सरकार को घेरने की चेतावनी दी | Harish Meena Written a letter to CM Ashok Gehlot | Patrika News
जयपुर

पायलट खेमे के विधायक ने CM गहलोत को पत्र लिखकर जताया विरोध, सरकार को घेरने की चेतावनी दी

सरकार के प्रति विधायकों की नाराजगी चरम पर है। देवली-उनियारा के विधायक हरीश मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख कर स्कूलों के विलय किए जाने के सरकार के फैसले का विरोध किया है।

जयपुरNov 16, 2022 / 03:17 pm

Santosh Trivedi

harish_meena.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर। सरकार के प्रति विधायकों की नाराजगी चरम पर है। देवली-उनियारा के विधायक हरीश मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख कर स्कूलों के विलय किए जाने के सरकार के फैसले का विरोध किया है। मीणा की नाराजगी इसलिए भी चिंताजनक है कि उनका निर्वाचन क्षेत्र गुर्जर बाहुल्य होने के साथ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के रूट से लगा हुआ है। हरीश मीणा को पायलट खेमे का माना जाता है।
मीणा ने गहलोत को पत्र लिखकर शिक्षा विभाग के कार्मिकों को लापरवाह ठहराया है। उन्होंने कहा कि स्कूलों के बंद होने से बहुत से बच्चे शिक्षा से वंचित रह गए। इस तरह से युवाओं पर दोहरी मार पड़ रही है। एक ओर जहां बच्चे ठीक से पढ़ नहीं पा रहे, वहीं पढ़े-लिखे बच्चों को नौकरियां नहीं मिल रही। मीना ने मुख्यमंत्री को अगले विधानसभा सत्र में सरकार को घेरने की चेतावनी भी दी है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान कांग्रेस के सियासी संकट पर ओमप्रकाश माथुर का बड़ा बयान

उधर बहरोड़ के निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने भी बहरोड़ को जिला नहीं बनाने की स्थिति को लेकर सरकार की ईंट से ईंट बजाने की धमकी दी है। उन्होंने दावा किया कि यदि बहरोड या नीमराणा को जिला घोषित नहीं किया गया तो इस क्षेत्र से कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा। आपको बता दें कि कोटपुतली को जिला बनाए जाने की मांग करते हुए सोमवार को गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव ने पार्टी छोड़ने की चेतावनी दी थी।
https://youtu.be/hPztYcOz73E

Hindi News / Jaipur / पायलट खेमे के विधायक ने CM गहलोत को पत्र लिखकर जताया विरोध, सरकार को घेरने की चेतावनी दी

ट्रेंडिंग वीडियो