मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर पूर्व राजस्व मंत्री और पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के अलावा एक तीसरी पार्टी है। यह पार्टी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रायोजित पार्टी है।
जयपुर•Dec 23, 2022 / 05:05 pm•
Umesh Sharma
राहुल के राजस्थान से जाते बयानवीर बने हरीश चौधरी, बोले आरएलपी गहलोत की प्रायोजित पार्टी
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर पूर्व राजस्व मंत्री और पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के अलावा एक तीसरी पार्टी है। यह पार्टी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रायोजित पार्टी है। चौधरी का इशारा हनुमान की बेनीवाल की रालोपा पर था। बाड़मेर के चौहटन में एक सामाजिक कार्यक्रम में चौधरी ने कहा कि मैं बड़ी जिम्मेदारी और ईमानदारी से कह रहा हूं कि तीसरी जो पार्टी है, वह पूरी तरीके से हमारे सम्मानीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पार्टी है, पार्टी है और पार्टी है। अगर कोई इसका लेखा-जोखा करना चाहता है तो विरात्रा माता के मंदिर या खेमा बाबा के मंदिर जाकर कर सकता है। चौधरी ने कहा कि मैंने तो लोगों से कहा कि अशोक गहलोत हमारे पार्टी के हैं, अगर उनकी मदद करनी है तो तो सीधी हमारी और कांग्रेस पार्टी की मदद करो, तीसरी जगह गड्डे में डालकर क्या करना है।
पहले भी दिया था सीएम गहलोत पर बयान
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से चौधरी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को टारगेट कर रहे हैं। ओबीसी आरक्षण को लेकर भी चौधरी ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाए थे कि मेरे पास न इतना अनुभव है, न मैं 3 बार का मुख्यमंत्री, तीन बार का कैबिनेट मंत्री नहीं हूं, लेकिन इसके बावजूद भी मुझे दुख हो रहा है कि मुझे सही शब्द इस्तेमाल करने की बात उस नेता को कहनी पड़ रही है जो खुद को हमारा संरक्षक कहते हैं। सीएम ने खुद जाट और राजपूत के नाम पर भ्रांति फैलाई। मुझे टकराव की स्थिति में आना पड़ा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जो चुनाव लड़ते हैं वह भी किसी न किसी जाति के खिलाफ लड़ते हैं।
पायलट से बढ़ रही है नजदीकियां
गहलोत के करीब रहे हरीश चौधरी अब पायलट से बढ़ा रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सचिन पायलट और हरीश चौधरी दोनों कई बार एक साथ नजर आए थे। चौधरी के पास फिलहाल पंजाब का प्रभार है।
Hindi News / Jaipur / राहुल के राजस्थान से जाते ही बयानवीर बने हरीश चौधरी, बोले आरएलपी CM गहलोत की प्रायोजित पार्टी