16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर चोरी होने वाली लग्जरी गाड़ी के बारे में हार्डकोर चोर को होती थी जानकारी, 44 मामले हैं दर्ज, अब गिरफ्त में

सांगानेर थाना पुलिस की गिरफ्त में चल रहे कुख्यात हार्डकोर वाहन चोर बयाना भरतपुर निवासी शेर सिंह धाधरैन को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने कोटा और जयपुर सहित अन्य जगहों से अब तक कई लग्जरी गाड़ियों को चुराया है। पुलिस अब चुराई हुई गाड़ियों को जब्त करने का प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार अगर कोई भी लग्जरी गाड़ी चोरी होती है तो उसके बारे में शेर सिंह धाधरैन को पूरी जानकारी होती है।

less than 1 minute read
Google source verification
हर चोरी होने वाली लग्जरी गाड़ी के बारे में हार्डकोर चोर को होती थी जानकारी, 44 मामले हैं दर्ज, अब गिरफ्त में

हर चोरी होने वाली लग्जरी गाड़ी के बारे में हार्डकोर चोर को होती थी जानकारी, 44 मामले हैं दर्ज, अब गिरफ्त में

जयपुर. सांगानेर थाना पुलिस की गिरफ्त में चल रहे कुख्यात हार्डकोर वाहन चोर बयाना भरतपुर निवासी शेर सिंह धाधरैन को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने कोटा और जयपुर सहित अन्य जगहों से अब तक कई लग्जरी गाड़ियों को चुराया है। पुलिस अब चुराई हुई गाड़ियों को जब्त करने का प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार अगर कोई भी लग्जरी गाड़ी चोरी होती है तो उसके बारे में शेर सिंह धाधरैन को पूरी जानकारी होती है। आरोपी के खिलाफ वाहन चोरी और पुलिस कस्टडी से भागने और धोखाधड़ी सहित अन्य 44 मामले दर्ज हैं।

सफेद जूतों का मोह छोड़ा

शेर सिंह धाधरैन के बारे में कहा जाता था कि वह सफेद जूते पहनकर वारदात को अंजाम देता है। मानसरोवर थाना पुलिस ने एटीएम उखाड़कर ले जाने के मामले में उसे सफेद जूतों से ही पहचाना था। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इटावा के सैफई से एटीएम बरामद किया था। एटीएम में लाखों रुपए थे जो नहर में एटीएम डालने की वजह से भीग गए थे। आरोपी शेर सिंह पहले सफेद जूते पहनने का शौक रखता था, अब सफेद जूते की जगह स्पोर्ट शूज पहनता है।

लग्जरी कार चुराने में महारत हासिल

शेर सिंह धाधरैन हाइटेक अपराधी है। वह लग्जरी कार चुराने में एक्सपर्ट है और अपने साथियों को भी इसकी ट्रेनिंग दे चुका है। आरोपी के खिलाफ वाहन चोरी और पुलिस कस्टडी से भागने और धोखाधड़ी सहित अन्य 44 मामले दर्ज है।